राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत समग्र (ऊधम सिंह नगर) माध्यमिक स्तर के लिए विकासखंड खटीमा के विज्ञान क्विज़- 2024-25 के आयोजन का हुआ समापन।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत समग्र (ऊधम सिंह नगर) माध्यमिक स्तर के लिए विकासखंड खटीमा के विज्ञान क्विज़- 2024-25 के आयोजन का हुआ समापन।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत समग्र शिक्षा उधम सिंह नगर द्वारा प्रायोजित विज्ञान क्विज 2024 का आयोजन 14-15 अक्टूबर, 2024 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय, अतिथि प्रभुनाथ सिंह (प्रिन्सिपल राजकीय पॉलीटेक्निक खटीमा), अजय मेहता (प्रबन्धक एस्टर ईस्टर इंडस्ट्री, चारुबेटा) की उपस्थिति में स्क्रीनिंग राउंड से हुई। विज्ञान समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया ने आविष्कार अभियान के प्रमुख उद्देश्य सामने रखे तथा क्विज के माध्यम से विज्ञान विषयों में स्कूली बच्चों में विकसित कौशलों के मूल्यांकन के महत्व स्वीकारा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24498

इस विज्ञान क्विज में प्रत्येक राजकीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के तीन बच्चों की टीम को सम्मलित किया गया था, जिसमें 19 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग सुनिश्चित किया गया। एक्सटेम्पोर, बहुविकल्पीय, दृश्य चित्रण, विडियो, टापिक, समस्या समाधान, रैपिड फ़ायर तथा बजर राउंड के माध्यम से 05 विद्यालयों के बच्चों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अंतिम राउंड के लिए तीन टीमें चुनी गई। सम्पूर्ण क्विज़ का संचालन रत्नाकर पाण्डेय ने अदिति वर्मा, मेघा जोशी, ममता सोरारी तथा महेश चंद्र भट्ट के सहयोग से किया जिसमें सम्मलित किए गए। अमेरिकन इंडिया फ़ाउंडेशन द्वारा प्रेरित इस कार्यक्रम का अनुश्रवण फ़ाउंडेशन के नीरज जोशी, सुधीर सेठी, भारती शर्मा, मिलन, सुधा शर्मा तथा किरण द्वारा किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24492

अंतिम परिणाम इस तरह रहा-
प्रथम टीम- अर्शदीप कौर (कक्षा 11), साक्षी मिश्रा (कक्षा 11), अनोखी (कक्षा 9)- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा।
द्वितीय टीम- मो0 रेहान (कक्षा 10), मो0 अब्बास (कक्षा 10), अयान (कक्षा 12)-पी एम श्री अ0 उ0 थारु राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज, खटीमा।
तृतीय टीम- मुस्कान पाल (कक्षा 12), दीपिका राणा (कक्षा 11), तमन्ना (कक्षा 10)- राणा प्रताप इंटर कॉलेज, खटीमा।
चतुर्थ टीम- जय विश्वकर्मा (कक्षा 12), अंजलि नेगी (कक्षा 12), हिमानी राणा (कक्षा 12)- राइका झनकट।
पंचम टीम- पूजा विष्ट (कक्षा 12), भूमिका (कक्षा 12), यशपाल (कक्षा 12)- राइका बग्घा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24442

अन्य प्रतिभागी विद्यालय इस तरह रहे-राइका बघ्घा, जी बी पंत इंटर कॉलेज चकरपुर, आदर्श शिक्षा निकेतन, अलावरदी, राउमावि सरपुरा, राउमावि बगुलिया, रा0बा0इ0का0 खटीमा, रा0इ0का0 सैजना, राउमावि सिसईया, रा0इ0का0 प्रतापपुर, राउमावि बिगराबाग, आचार्य नरेंद्र देव, राउमावि संतना, रा0इ0का0 चारु बेटा तथा सैंट पैट्रिक इंटर कॉलेज, पोलीगंज।
समापन सत्र में प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय तथा अतिथियों के माध्यम से सभी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र तथा प्रथम पाँच टीमों को समग्र शिक्षा मेडल व एआईफएफ मेमेंटों प्रदान किए गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24438

इस दौरान आलोक, जवाहर पटेल, मनोज गुणवंत, हरीश आर्या, डॉ ए के सिंह, दीपिका, पिंकी सिंह, बबीता सिंह, दीपा विष्ट, सर्वजीत गुप्ता, हौशीला प्रशाद, योगेंद्र सिंह, ललित जोशी, कमला जोशी, स्मृति मण्डल, अनिल राठोर, पूजा भट्ट, दीन दयाल, रवीद्र सिंह, महेंद्र राणा, कीर्ति बल्लभ गहतोड़ी, एकता रस्तोगी, ललित मोहन जोशी, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, मोहित ओली, पावन कुमार, अमी परवेज़, राजनारायण सिंह, प्रीति कोहली, मीनू खेतवाल, बबीता विश्वकर्मा, पावन जौहरी आदि उपस्थित रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24258

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।