खटीमा में देह व्यपार का भंडाफोड़,शहर के एक होटल से आपत्तिजनकर सामग्री के साथ 4 पुरुष समेत 3 महिलाएं को किया गिरफ्तार, सरगना सितारगंज निवासी राजा व अलग-अलग राज्य की हैं महिलाएं।

खटीमा में देह व्यपार का भंडाफोड़,शहर के एक होटल से आपत्तिजनकर सामग्री के साथ 4 पुरुष समेत 3 महिलाएं को किया गिरफ्तार, सरगना सितारगंज निवासी राजा व अलग-अलग राज्य की हैं महिलाएं।

झनकइया थाना पुलिस ने सोमवार को देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने रेड के दौरान यूपी, पश्चिम बंगाल,  की रहने वाली 3 महिलाओं और 4 युवकों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) खटीमा में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।देह व्यापार होने की सूचना पर थाना खटीमा व झनकईया पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खटीमा की मौजूदगी में होटल शगुन में पहुंचकर तलाशी ली गयी। इस दौरान  तलाशी लेने पर कमरों में चार पुरूष व तीन महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और बीएनएस की धारा 143 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24482

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में मेलघाट रोड स्थित खटीमा के होटल शगुन के कमरा नंबर 109 व 110 में अनैतिक कार्य होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना खटीमा व झनकईया पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खटीमा की मौजूदगी में होटल शगुन में पहुंचकर कमरा नंबर 109 व 110 की तलाशी लेने पर  कमरों में चार पुरूष व तीन महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ें गये।सेक्स रैकेट का सरगना यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से युवतियां बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था।जिसका खुलासा अब पुलिस ने किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24442

थाना झनकईया पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए देह व्यापार मे लिप्त- राजकुमार उर्फ राजा उर्फ राज शर्मा पुत्र पदम कुमार निवासी बमनपुरी, थाना सितारगंज, जनपद उधमसिंहनगर।, पुष्कर राम पुत्र विक्रम निवासी बुंगा फर्त्याल, थाना लोहाघाट।- सूरज कुमार टम्टा पुत्र भुवन कुमार टम्टा निवासी बुंगा फर्त्याल, थाना लोहाघाट।- आकाश पुत्र लालता प्रसाद निवासी धनपुरी, थाना न्यूरिया, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)।  पूनम देवी पत्नी सारिक निवासी कोका वीर सिंह, थाना कानपुर नगर, (उत्तर प्रदेश)। जैस्मिन पत्नी मिलन निवासी हरवा रोड माजूमपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल।- टीना देवी उर्फ पायल पत्नी विजय कुमार निवासी टाटा धर्म कांटा, लोहा मंडी विजयनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24357

वही मामले में सीओ खटीमा बिमल रावल द्वारा बताया गया कि सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में अनैतिक कार्य चल रहा है। ,कोतवाली प्रभारी खटीमा ,थानाध्यक्ष झनकइया के साथ छापेमारी की गई।इस दौरान कमरों में चार पुरूष व तीन महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ें गये।इनके विरुद्ध FIR संख्या 89/24 धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व 143 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24398

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सितारगंज का रहने वाला आरोपी राजकुमार उर्फ राजा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराता था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24101

जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल सभी महिलाएं शादीशुदा: आरोपी राजकुमार उर्फ राजा सीमांत इलाके में महिलाओं का अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था। पुलिस ने छापेमारी में राजकुमार उर्फ राजा, पुष्कर राम, सूरज कुमार टम्टा और आकाश को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 24 परगना, यूपी के गाजियाबाद के कविनगर और कानपुर की 3 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। इन महिलाओं को राजकुमार उर्फ राजा ने ही बुलाया था।सभी महिलाएं शादीशुदा हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24054

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का –

क्षेत्राधिकार खटीमा विमल रावत ,प्रभारी निरीक्षक खटीमा मनोहर सिंह दसोनी, थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी, महिला उप निरीक्षक रूबी मोर्या, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, उप निरीक्षक मनोज देव, कांस्टेबल रमेश जीना, कांस्टेबल ताजुद्दीन ,कांस्टेबल इरफान, कांस्टेबल अजय ,कांस्टेबल चंदन ,महिला कांस्टेबल गीत चंद आदि शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23992

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

हरिद्वार- मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम मे किया प्रतिभाग।