मुख्यमंत्री धामी कल से दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी, 150 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास।
देहरादून( उत्तराखंड )मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार 15 अक्टूबर को दो दिवसीय भ्रमण पर हल्द्वानी आ रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि कल 2:00 से हल्द्वानी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण एवं 150 सौ की करोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है। सिटी फॉरेस्ट लोकार्पण एवं कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास। किया जाना है विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शिलान्यास का कार्यक्रम है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी कार्यक्रम और शिलान्यास को लेकर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू और जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम कल हल्द्वानी में किया जा रहा है जो योजनाएं बन चुकी है उनका लोकार्पण होना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जमरानी बाध में प्रभावित लोगों को चेक वितरण का कार्य भी किया जायेगा साथ ही 103 करोड़ की लागत वाले कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया जाना है। इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट और स्टेडियम का लोकार्पण होना है। और भी अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जाना है। कार्यक्रम के पश्चात कल मुख्यमंत्री धामी रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदम में करेंगे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa