एस एस बी ने 57 वीं वाहिनी सितारगंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाया चिकित्सा शिविर,सैकड़ों ग्रामीणों को उपचार की दवाइयां निशुल्क की वितरित।
बनबसा (चम्पावत) । बनबसा के बमनपुरी गांव में 57वीं वाहिनी एसएसबी, सितारगंज की टीम ने चिकित्सा शिविर लगाया। इस दौरान 136 ग्रामीणों का निशुल्क उपचार कर दवाई बांटी। शनिवार को कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देश में द्वितीय कमान अधिकारी डॉ बीबी सिंह ने चिकित्सा शिविर लगाया।
अनिल कुमार यादव, कार्यवाहक कमांडेंट, 57 बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशनुसार समवाय धनुषपुल के ग्राम बमनपुरी में डॉक्टर बी॰बी॰ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24258
नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के धनुषपुल के ग्राम बमनपुरी शिविर के माध्यम से कुल 136 ग्रामीण जनता का निःशुल्क उपचार किया गया । ग्रामीणों को वायरल फीवर रोग, तीव्र रोग, दीर्घकालिक रोग व मौसमी रोगों का इलाज किया गया। ग्रामीणों को पानी से होने वाले बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया तथा उन्हें बीमारियों से बचने का भी उपाय बताया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24353
चिकित्सक टीम द्वारा ग्रामीणों को संतुलित आहार लेने कि सलाह दी गयी तथा नियमित योग हेतु प्रेरित किया गया । शिविर मे स्थानीय ग्राम प्रधान श्रीमती भावना नेगी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिन्होंने SSB के द्वारा आयोजित शिविर की प्रसंशा किया तथा भविष्य में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु अनुरोध किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24160
इस दौरान एस एस बी की चिकित्सा टीम के साथ साथ निरीक्षक कमलेश कुमार, मुख्य आरक्षी दिगंता, आरक्षी प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। अंत में डॉक्टर बी॰बी॰ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया।तथा विश्वास दिलाया गया की भविष्य में इस प्रकार कि चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रामीण नागरिको के लिए परस्पर किया जाता रहेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24357

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa