पत्नी से बैंक मैनेजर द्वारा की जा रही छेडख़ानी की शिकायत लेकर थाने पंहुचा ग्रामीण,थाने में तैनात सिपाही बोला, अपनी पत्नी नहीं संभाल पा रहा,क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत।

पत्नी से बैंक मैनेजर द्वारा की जा रही छेडख़ानी की शिकायत लेकर थाने पंहुचा ग्रामीण,थाने में तैनात सिपाही बोला,अपनी पत्नी नहीं संभाल पा रहा,क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत।

 

चोरगलिया ( नैनीताल ) :जनपद नैनीताल के चोरगलिया थाना में तैनात पुलिस कर्मी की कारगुजारी ने एक व्यक्ति की जान ले ली। इस व्यक्ति की पत्नी को एक मैनेजर छेड़ रहा था, कभी कार्यस्थल पर था तो कभी घर में घुसकर। महिला ने पति को बताया और पति कार्रवाई के लिए चोरगलिया पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित को थाने से दुत्कार कर भगा दिया। ग्लानि और न्याय न मिलने पर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने मामले में नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से शिकायत की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24258

कार्रवाई के बजाय बनाया राजीनामे का बनाया जा रहा है  दबाव
हल्द्वानी के गौलापार स्थित ग्राम उदयपुर रैक्वाल नीतू शर्मा पत्नी स्व. गिरीश शर्मा ने एसएसपी को बताया, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का मैनेजर उनके साथ छेड़खानी करता है। वह विरोध करतीं तो उल्टा एससी केस में फंसाने की धमकी देता है। इस मामले में छह सितंबर को उन्होंने चोरगलिया थाने में आरोपी रोहित टम्टा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज हुआ। उल्टा मेरे परिवारवालों को अपने स्टाफ व अन्य माध्यमों से राजीनामा करने का दबाव डलवाया जा रहा है। इससे क्षुब्ध होकर दिनांक बीती चार सितंबर को उनके पति गिरीश ने आत्महत्या कर ली थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24160

थाने में तैनात सिपाही बोला, अपनी पत्नी नहीं संभाल पा रहा
पीड़िता पर भी रोहित टम्टा के खिलाफ छेड़खानी करने, घर में घुसकर छेड़खानी करने संबंधी आरोपों को प्रार्थना पत्र से हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि जब मैंने पति को रोहित टम्टा द्वारा मेरे साथ छेड़खानी व अनचाहे कॉल करने के बारे में बताया तो मेरे पति चोरगलिया थाने ने रोहित टम्टा की शिकायत करने गये थे। थाने में किसी भारत नाम के सिपाही ने यह कहकर भगा दिया कि ‘ऐसी फर्जी रिपोर्ट लेकर थाने आ गया, अपनी पत्नी संभाल नहीं पा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24101

‘पुलिस सुनती तो जिंदा होते मेरे पति’
यह बात मेरे पति ने घर आकर मुझे बताई थी कि पुलिसवाले कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि अगर उस समय चोरगलिया पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज मेरे पति जिन्दा होते। मेरे व मेरे पति के साथ हुई घटना के बारे में छह सितंबर को थाना चोरगलिया में दिये गये प्रार्थना पत्र तत्काल मुकदमा दर्ज कराये जाने की कृपा करें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24244

थानाध्यक्ष और सिपाही पर कार्रवाई की मांग
साथ ही मांग की कि थाने में तैनात ऐसे थानाध्यक्ष और सिपाही जो पीडितों की सुनवाई न कर उन्हें प्रताडित करने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ तुरन्त कड़ी कार्यवाही करे। अन्यथा क्षेत्र की जनता के साथ विशाल जन-आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24295

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।