वन विभाग टीम ने खैर की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन पकडा, चालक ने वन कर्मियों के वाहन में मारी टक्कर दो वन कर्मी हुए घायल,चालक को किया गिरफ्तार एक अन्य फरार।

खटीमा। वन विभाग टीम ने खैर की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन पकड़ लिया। साथ ही टीम ने भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप चालक ने वन कर्मियों के वाहन में टक्कर मार दी। जिसमें दो वन कर्मी घायल हो गए।गुरूवार की रात्रि खटीमा रेंज के वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी को मुखबिर ने सूचना दी कि एक वाहन महिंद्रा पिकअप 26एटी-1873 में खैर की लकड़ी लादकर ले जाई जा रही है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24312
जो यूपी के न्यूरिया पीलीभीत की ओर जा रहा है। रेंजर जोशी ने टीम गठित कर वन कर्मियों को न्यूरिया पीलीभीत मार्ग की ओर भेजा गया। वन कर्मी न्यूरिया पीलीभीत मार्ग पर रात्रि गश्त कर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच न्यूरिया पीलीभीत को जाने वाले रास्ते पर ग्राम चंदेली फॉर्म टेढ़ाघाट के पास लगभग सवा तीन बजे सुबह एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24295
वन कर्मियों ने वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक वन कर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए भाग गया। वन कर्मियों ने दूसरे रास्ते से उसका पीछा किया गया तो लगभग साढ़े तीन बजे भगचूरी फॉर्म के पास पिकअप चालक द्वारा सामने से वन कर्मियों के वाहन में सीधी टक्कर मार दी। जिसमें वन विभाग के वाहन के चालक अनुज कुमार मिश्रा व आकाश को मामूली चोट आई।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24291
पिकअप वाहन चालक टक्कर मारने के बाद उतरकर भागने लगा। भागने के दौरान चालक तारबाड़ में उलझकर गिर गया। जिसे वन कर्मियों ने पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें खैर की लकड़ी के 44 गिल्टे पाए गए। वन विभाग की टीम वाहन समेत चालक को रेंज कार्यालय लेकर आई। पकड़े गए पिकअप चालक ने स्वयं को न्यूरिया(यूपी) निवासी जीशान बताया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24282
रेंजर जोशी ने बताया कि वन अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जोशी ने बताया कि दो नामजद अजीम व लईक सहित तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। रेंजर जोशी ने बताया कि पिकअप वाहन में पकड़ी गई लगभग 30 क्विंटल खैर की लकड़ी की कीमत बाजार में दो लाख रूपये आंकी गई है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24258
इस दौरान टीम में वन दरोगा भैरव सिंह बिष्ट, उत्तम सिंह राणा, धन सिंह अधिकारी, जीत प्रकाश, नबी अहमद, अनुज मिश्रा, आकाश, जयवीर आदि मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24244
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





