घिनौनी हरकत-जहां घूमने जातें हैं विश्वभर के पर्यटक, वहीं थूक वाली चाय बेच रहे थे नौशाद और हसन अली,घटनाक्रम वीडियो में कैद.पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी,आरोपी फरार, तलाश जारी…

घिनौनी हरकत-जहां घूमने जातें हैं देश विदेश के पर्यटक, वहीं थूक वाली चाय बेच रहे थे नौशाद और हसन अली,घटनाक्रम वीडियो में कैद,पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी,आरोपी फरार, तलाश जारी।

 

खाने-पीने के चीजों में थूक से लेकर पेशाब मिलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गाजियबाद में जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। अब उत्तराखंड के मसूरी लाइब्रेरी चौक में टी-स्टॉल संचालक द्वारा चाय पर थूकने की घिनौनी हरकत ,घटनाक्रम वीडियो में हुआ कैद

देहरादून: देश-विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा हिल स्टेशन मसूरी में चाय पर थूककर देने का घिनोना मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मसूरी पुलिस ने नामजद दो आरोपित भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के अनुसार इस घटना के बाद से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (खतौली)निवासी नौशाद अली और हसन अली पुत्र शेर अली नाम के दोनों आरोपी भाई फरार चल रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23892

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजेय सिंह ने बताया कि देहरादून के नेहरू ग्राम (रायपुर )निवासी हिमांशु बिश्नोई बीते 29 सितंबर 2024 को मसूरी घूमने आए थे.शिकायतकर्ता बिश्नोई के मुताबिक इसी दिन सुबह-सुबह लगभग 6:30 जब वह मसूरी लाइब्रेरी चौक पर खड़े थे।तभी उन्होंने सड़क किनारे एक चाय की स्टाल पर दो युवकों को चाय,मैगी बन्द मक्खन जैसे आइटम बेचते हुए देखा सुबह का समय था चाय का प्याला उन्होंने भी स्टॉल के लड़कों से लिया.और उसके बाद वह आसपास घने-कोहरे और पहाड़ों के नजारे को यादगार बनाने के लिए अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24054

इसी दौरान मोबाइल कैमरें में उन्होंने देखा कि उसी टी-स्टाल का एक युवक चाय बनाने वाले बर्तन में थूक रहा हैं।ऐसी अपमानजनक घिनौनी हरकत देख जब चाय बेचने वाले युवकों से इस बारे में विरोध किया गया तो,आरोप हैं कि दोनों युवकों ने हिमांशु को गाली गलौज करते हुए जान से मार कर पहाड़ के नीचे फेंक देने की धमकी दे डाली। मामला बेहद संवेदनशील और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने से जुड़ा था.ऐसे में इसकी शिकायत हिमांशु बिश्नोई ने वीडियोग्राफी के साथ एसएसपी देहरादून को ईमेल पर लिख कर दी गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23992

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर तत्काल मसूरी कोतवाली पुलिस आरोपित चाय स्टॉल वाले नौशाद अली और हसन अली के खिलाफ नए कानून BNS के तहत धारा 196 (1)B,274,299,351 और 352 में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस के अनुसार फिलहाल दोनों आरोपी मसूरी से फरार है जिनकी तलाश जारी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24226

शिकायतकर्ता हिमांशु बिश्नोई के अनुसार जब उन्होंने अपने चाय की पेमेंट ऑनलाइन गूगल पे से की. तब चाय स्टाल वाले युवक का नाम नौशाद अली गूगल पेमेंट में आया. इसी मामलें की गंभीरता को देखते उन्होंने चाय बनाने वाले बर्तन में थूकने का वीडियो और गूगल पर से चाय वालों की पहचान के आधार पर देहरादून जाकर एसएसपी देहरादून को ईमेल के जरिए लिखित रूप शिकायत दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24229

बिजनौर में सिंघाड़े पर तेजाब डालते रंगे हाथ पकड़ा गया इरशाद।
इस तरह के मामले हर रोज ही देश के किसी न किसी हिस्से से सामने आ रहे हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी ऐसी घटना सामने आई। यहां लोगों ने एक ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा। ठेले वाला सिंघाड़े पर तेजाब छिड़ककर उसे चमकाया जा रहा था। लोगों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का नाम इरशाद बताया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24187

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी