उधम सिंह नगर पुलिस ने 106 ग्राम स्मैक के साथ 2 अंतरराज्यीय शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ,

उधम सिंह नगर पुलिस ने 106 ग्राम स्मैक के साथ 2 अंतरराज्यीय शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ,

 

रुद्रपुर ( उधम सिंह नगर ) – ब्लॉक रोड कोतवाली रुद्रपुर में चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नम्बर को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया तो उक्त मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति अकरम पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष व उसके पीछे बैठे व्यक्ति मो0 उमर पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र- 45 वर्ष की तलाशी में उपरोक्त व्यक्तियों के पास से 106.74 ग्राम स्मैक, 02 अदद मोबाइल फोन व 13000/- रू0 बरामद हुए।अभियुक्तो के कब्जे से भारी मात्रा में smack की बरामदगी होने पर अभियुक्तो को धारा 8/21/60 NDPS ACT के अपराध से अवगत कराते हुए  गिरफ्तार किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24101

अभियुक्तो से बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 505/2024 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया. अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । बरामदा smack की कीमत लगभग 10,00,000/- (दस लाख रूपये) है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24070

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरण
1-अकरम पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष।
2- मो0 उमर पुत्र अहमद हुसेन निवासी गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र- 45 वर्ष।

बरामदा माल का विवरण
1. कुल 106.74 ग्राम smack
2. कुल 13000/- रू0
3. 2 अदद मोबाइल फोन
4. एक मोटर साईकिल

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24054

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय , उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी  ,हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय, कांस्टेबल गणेश दत्त ,कांस्टेबल दिनेश चंद्र ,कांस्टेबल संतोष रावत आदि शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23992

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।