Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड – पुलिस विभाग में बड़े बदलाव के संकेत, DGP के नाम पर सस्पेंस बरकरार,UPSC पैनल से मौजूदा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार हुए बाहर अब इन नामों पर चर्चा हुई तेज –

उत्तराखंड – पुलिस विभाग में बड़े बदलाव के संकेत, DGP के नाम पर सस्पेंस बरकरार,UPSC पैनल से मौजूदा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार हुए बाहर अब इन नामों पर चर्चा हुई तेज –

 

आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की डीजीपी के रूप में ताजपोशी 30 नवंबर 2023 को की गई थी. दस महीने बाद प्रदेश में एक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की चर्चा फिर से तेज हो गई है

उत्तराखंड DGP पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. UPSC पैनल से मौजूदा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार बाहर हो गए हैं।

 

देहरादून :- उत्तराखंड पुलिस विभाग में शीर्ष नेतृत्व के बदलाव की तैयारी एक बार फिर जोर पकड़ रही है. प्रदेश के 12वें कार्यकारी डीजीपी के रूप में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की ताजपोशी 30 नवंबर 2023 को की गई थी. यह नियुक्ति तब हुई जब पांच राज्यों में डीजी रैंक के अधिकारियों की कमी के कारण सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कार्यकारी डीजीपी नियुक्त करने का विकल्प अपनाया गया। इसके तहत, उन अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई जो एडीजी रैंक में थे और 25 साल की सेवा पूरी कर चुके थे। इस प्रकार अभिनव कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री धामी की प्रेसवार्ता, कहा-अगले साल सशक्त भू-कानून लाएगी सरकार,सख्त भू क़ानून की तरफ बड़ा कदम,बजट सत्र में मिल सकता हैं तोहफा,यूसीसी पर कही बड़ी बात।

उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक पद के लिए UPSC ने IPS अफसर अभिनव कुमार के नाम को पैनल से बाहर कर दिया गया है. अभिनव कुमार उत्तराखंड में कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हैं, जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही थी कि प्रदेश में स्थाई डीजीपी के तौर पर उन्हीं के नाम को तवज्जो दी जाएगी. खास बात यह है कि 30 सितंबर को दिल्ली में यूपीएससी ने DPC की थी, जिसमें उत्तराखंड से भेजे गए सीनियर 7 IPS के नामों में अभिनव कुमार का नाम भी शामिल था. धामी सरकार ने अभिनव कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी दी थी, इसलिए वह सरकार की पहली पसंद भी थे, लेकिन यूपीएससी ने अभिनव कुमार के नाम को पैनल में रखने से इनकार कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

डीजीपी अभिनव कुमार की दो टूक,अपराधियों के लिए पुलिस का मित्र रूप नहीं अब काल बनकर टूटेगी, उत्तराखंड को अपराध और नशा मुक्त बनाना बताया प्राथमिकता, अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश कैडर अभिनव कुमार के लिए बना बाधा: दिल्ली में यूपीएससी ने DPC की थी, जिसमें उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी शामिल थी. उत्तराखंड शासन ने अभिनव कुमार का नाम पैनल में भेजा था, इसलिए उनके नाम को कंसीडर करने के लिए भी UPSC की बैठक में बात रखी गई, लेकिन उत्तर प्रदेश कैडर होने के चलते अभिनव कुमार के नाम को यूपीएससी ने स्वीकृति नहीं दी और इसके चलते बाकी तीन सीनियर आईपीएस का नाम पैनल में भेजा गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून- नशे में रोक को लेकर ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली, हजारों की संख्या में उमड़े लोग, महिलाएं पारंपरिक परिधान में आई नजर।

डीजापी की रेस में दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अमित सिन्हा का नाम शामिल: अब उत्तराखंड सरकार को इन तीन आईपीएस अधिकारियों में से किसी एक को डीजीपी पद के लिए चुनना है. यूपीएससी ने डीजीपी पद के सापेक्ष जिन तीन नाम को पैनल में भेजा गया है, उसमें दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अमित सिन्हा का नाम शामिल है. दीपम सेठ फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. पीवीके प्रसाद राज्य में ADG के रूप में काम कर रहे हैं और अमित सिंह विशेष प्रमुख सचिव खेल की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. साथ ही पुलिस मुख्यालय में एडमिन की भी जिम्मेदारी इन्हीं के पास है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर जंगली जानवरों का तांडव, भाई बहनों के साथ आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम को उठाकर ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव।

धामी सरकार किसी एक नाम पर लेगी अंतिम निर्णय: तय प्रक्रिया के अनुसार यूपीएससी द्वारा भेजे गए पैनल में से ही अब सरकार को किसी एक नाम पर अंतिम निर्णय लेना है. नियम के अनुसार अब इन तीन आईपीएस अफसरों में से ही किसी एक IPS अफसर को डीजीपी बनाना होगा. फिलहाल यूपीएससी की अनुशंसा पर शासन परीक्षण और सभी विधिक पहलुओं पर विचार कर रहा है और इसी आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा. माना जा रहा है कि भेजे गए नामों को लेकर रिव्यू के लिए भी राज्य UPSC को पत्र लिख सकता है. हालाकि UPSC के निर्णय लेने के बाद अब इस पर कोई संशोधन की संभावना कम है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

टनकपुर-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, भड़के हिंदूवादी संगठनों लोगों ने कोतवाली का किया घेराव, आरोपी पूर्व सभासद के खिलाफ दी तहरीर।

कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का नाम उत्तर प्रदेश कैडर की सूची में शामिल है, जबकि वह उत्तराखंड बनने से ही राज्य में काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने भी अभिनव कुमार के कैडर आवंटन संबंधी याचिका में उन्हें उत्तराखंड में काम करते रहने के लिए स्थगन आदेश दिया है. गृह सचिव शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

राष्ट्रीय राजमार्ग 09 बुधवार 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक टनकपुर से चंपावत के बीच अब छह घंटे होगी आवाजाही, रात में हाईवे का सुधारीकरण और पहाड़ी को होगा ट्रीटमेंट।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]