मुख्यमंत्री धामी कल के एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर, पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय 116 वें अखिल भारतीय किसान मेले का करेंगे शुभारंभ होगा।
पंतनगर ( उधम सिंह नगर )। पंतनगर विश्वविद्यालय में चार दिवसीय 116 वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुक्रवार को शुभारंभ होगा। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से हवाई जहाज से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर 10.45 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद 10.55 बजे कार से प्रस्थान कर 11 बजे पंत विवि में अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी 2024 के शुभारम्भ समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में 4 से 7 अक्टूबर तक किसान मेले का अयोजन किया जा रहा है. इसमें किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र के साथ पेड़ पौधों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।
प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित:
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, पेड़ पौधों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी. वहीं, किसान मेले में कई प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस बार किसान मेले में विभिन्न फर्मों के लगभग 400 के करीब छोटे-बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं कृषि प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसमें विशेषज्ञ किसानों को सलाह देंगे। इससे किसानों को सीधा लाभ होगा। यह मेला कृषि विकास के लिए न केवल एक महत्वपूर्ण मंच होगा, वहीं किसानों की समस्याओं के समाधान खोजने में भी मदद करेगा। किसानों के लिए एक नई दिशा और अवसर भी प्रदान करेगा।
नेपाल से भी बीज खरीदने आते हैं किसान: गौर हो कि कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की ओर से हर साल रबी और खरीफ की बुआई से पहले विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में देश के कई राज्यों से किसान प्रतिभाग करते हैं. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी किसान बीज खरीदने के लिए मेले में पहुंचते हैं. संभावना जताई जा रही है कि चार दिन में 25 हजार से ज्यादा किसान मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa