उधम सिंह नगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा ,नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, दो शातिर नशा तस्कर मेडिकल स्वामी को किया गिरफ्तार।
नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यावाही
नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।
कुल 1,53,176 नशीले कैप्सूल तथा 5949 इंजेक्शन, व 57050 नशीले टैबलेट बरामद
दो शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार
सितारगंज,( उधम सिंह नगर) सितारगंज के ग्राम सिसैया में राजेश मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल व गोलिया बरामद की गयी । मेडिकल स्टोर स्वामी इनका बिल नहीं दिखा पाया। टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया में टीम को डायजापाम 75 इंजेक्शन, ब्यूप्रीनौरफिन के 99 इंजेक्शन, एविल के 75 इंजेक्शन, एलप्राजोलम की गोलियां तथा मेडिकल स्टोर के सामने एक अन्य मकान के दुमंजिले में बनाये गोदाम में बुप्रेनोफिन के 1100 इंजेक्शन, डायजीपाम के 2600 इंजेक्शन, एवल के 2000 इंजेक्शन कुल 5700 इंजेक्शन तथा टरमाडोल के 1.53 लाख कैप्शूल, एल्प्राजोलम के 57000 कैप्शूल बरामद किये।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ग्राम सिसैया के राजेश मेडिकल स्टोर में छापेमारी की सूचना पर सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिह भी मौके पर पहुंच गये।सीनियर ड्रग इंसपेक्टर ने पूछताछ की तो दुकान स्वामी ने अपना नाम राजेश कुमार व हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्राम मखवारा बताया। लाइसेंस राजेश के नाम होने की जानकारी दी गयी। जांच में नशीली दवाइयां पेटियों में बरामद हुई। टीम ने 18 पेटियों में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गयी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सिसैया के राजेश मेडिकल स्टोर स्वामी से बरामद दवाओं जिनके कोई बिल नहीं थे। टीम ने राजेश तथा हरपाल के कब्जे से भारी मात्रा मे प्रतिबन्धित इन्जैक्शन, कैप्सूल तथा टैबलेट बरामद होने पर मध्य रात्रि के बाद 1.45 बजे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बहेड़ी सोभित मेडिकल स्टोर का मालिक बिना बिल के सलई करता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कोतवाली सितारगंज में FIR NO-312/2024 धारा-8/22 NDPS ACT बनाम अभियुक्त 1- राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष ,2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष पंजीकृत किया गया है बरामद प्रतिबन्धित दवाईयों की मात्रा उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बडी बरामदगी है ।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त
1- – राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष
2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 99 इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 75 इंजैक्शन
3- AVIL – 75 इंजैक्शन
4- एलप्राजोलम – 50 टेबलेट
राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया के सामने स्थित मकान /गोदाम से बरामद माल का विवरण-
1-BUPRENORPHIN– 1100 इंजैक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 2600 इंजेक्शन
3- AVIL – 2000 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
4-Tarmadol – 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- Alprazolam – 57000 सतावन हजार टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कुल बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 1199 इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 2675 इंजैक्शन
3- AVIL – 2075 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
(कुल 5949 /- इंजेक्शन )
4- Tramadol – कुल 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- एलप्राजोलम – 57050 सतावन हजार पचास टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
बरामदा माल की बाजार मे कुल कीमत लगभग – 25 लाख रुपये से अधिक है
आपराधिक इतिहास अभियुक्त ( राजेश व हरपाल )
1-FIR NO-129/2022धारा-147/323/504/506 भादवि चालानी कोतवाली सितारगंज
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान पुलिस टीम- भूपेन्द्र सिंह बृजवाल निरीक्षक कोतवाली सितारगंज ,औषधि निरीक्षक नीरज कुमार,एसआई राजेश पाण्डेय, एसआई कौशल भाकुनी, भुवन पाण्डे, गणेश पाण्डे, दिनेश चन्द, विनोद खत्री, संतोष रावत, कंचन चौधरी, चन्द्रप्रकाश , तरूण चौधरी आदि शामिल रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa