Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उधम सिंह नगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा ,नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, दो शातिर नशा तस्कर मेडिकल स्वामी को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह नगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा ,नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, दो शातिर नशा तस्कर मेडिकल स्वामी को किया गिरफ्तार।

 

नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यावाही

नशीली दवाओं की कुमाँउ परिक्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।

कुल 1,53,176 नशीले कैप्सूल तथा 5949 इंजेक्शन, व 57050 नशीले टैबलेट बरामद

दो शातिर नशा तस्करो को किया गिरफ्तार

सितारगंज,( उधम सिंह नगर) सितारगंज के ग्राम सिसैया में राजेश मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन, कैप्सूल व गोलिया बरामद की गयी । मेडिकल स्टोर स्वामी इनका बिल नहीं दिखा पाया। टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया में टीम को डायजापाम 75 इंजेक्शन, ब्यूप्रीनौरफिन के 99 इंजेक्शन, एविल के 75 इंजेक्शन, एलप्राजोलम की गोलियां तथा मेडिकल स्टोर के सामने एक अन्य मकान के दुमंजिले में बनाये गोदाम में बुप्रेनोफिन के 1100 इंजेक्शन, डायजीपाम के 2600 इंजेक्शन, एवल के 2000 इंजेक्शन कुल 5700 इंजेक्शन तथा टरमाडोल के 1.53 लाख कैप्शूल, एल्प्राजोलम के 57000 कैप्शूल बरामद किये।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धामी सरकार में विजिलेंस ने 57 ट्रैप कर 68 भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल, 20 साल में महज 220 ट्रैप कर विजिलेंस ने गिरफ्तार किए थे 232 भ्रष्टाचारी, जानिये कब कब रिश्वतखोर …?

ग्राम सिसैया के राजेश मेडिकल स्टोर में छापेमारी की सूचना पर सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिह भी मौके पर पहुंच गये।सीनियर ड्रग इंसपेक्टर ने पूछताछ की तो दुकान स्वामी ने अपना नाम राजेश कुमार व हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्राम मखवारा बताया। लाइसेंस राजेश के नाम होने की जानकारी दी गयी। जांच में नशीली दवाइयां पेटियों में बरामद हुई। टीम ने 18 पेटियों में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गयी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पहाड़ में फेरीवाले से आधार कार्ड मांगना स्थानीय युवक को पड़ा भारी, दरोगा सादिक हुसैन ने युवक को दबंगई से पीटा ,मारपीट का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने थाने में किया हंगामा, SSP ने दरोगा को किया लाइन हाजिर।

सिसैया के राजेश मेडिकल स्टोर स्वामी से बरामद दवाओं  जिनके कोई बिल नहीं थे। टीम ने राजेश तथा हरपाल के कब्जे से भारी मात्रा मे प्रतिबन्धित इन्जैक्शन, कैप्सूल तथा टैबलेट बरामद होने पर मध्य रात्रि के बाद 1.45 बजे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बहेड़ी सोभित मेडिकल स्टोर का मालिक बिना बिल के सलई करता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

विदेश में नौकरी की आड़ में थाईलैंड में बेचे उत्तराखंड के 7 नौजवान, धोखाधड़ी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को बनबसा पुलिस ने गुजरात से दबोचा,खटीमा निवासी आरोपी राहुल उपाध्याय के दुबई भागने की आंशका।

कोतवाली सितारगंज में FIR NO-312/2024 धारा-8/22 NDPS ACT बनाम अभियुक्त 1- राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष ,2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष पंजीकृत किया गया है बरामद प्रतिबन्धित दवाईयों की मात्रा उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बडी बरामदगी है ।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Big Breking-उत्तराखंड में निजी लैब कंपनियों से ही नहीं जिंदगी से भी कर रही खिलवाड़ ,दवा कंपनियों की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब पर ड्रग विभाग ने मारा छापा,बड़ी संख्या में फर्जी रिपोर्ट्स हुई बरामद।

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त
1- – राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 25 वर्ष
2- हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज जिला उ0सि0नगर उम्र 30 वर्ष

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मदरसे में बच्चियों को पोर्न फिल्म दिखाकर अश्लील हरकत मामले में गरमाया माहौल,आरोपी  मौलवी के खिलाफ पैरवी कर रहे युवक के घर पर हुआ हमला, फायरिंग में 7 लोग घायल,भारी फोर्स तैनात, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 99 इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 75 इंजैक्शन
3- AVIL – 75 इंजैक्शन
4- एलप्राजोलम – 50 टेबलेट
राजेश मेडिकल स्टोर सिसैया के सामने स्थित मकान /गोदाम से बरामद माल का विवरण-
1-BUPRENORPHIN– 1100 इंजैक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 2600 इंजेक्शन
3- AVIL – 2000 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
4-Tarmadol – 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )

5- Alprazolam – 57000 सतावन हजार टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बैंककर्मी ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला का शारीरिक शोषण कर अपनी पहुंच का दिखाया रौब, पुलिस ने भी टहलाया; महिला ने अब एसपी से न्याय की लगाई गुहार।

कुल बरामदगी
1-BUPRENORPHIN – 1199 इंजेक्शन (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
2- DIAZEPAM – 2675 इंजैक्शन
3- AVIL – 2075 इंजैक्शन (विभिन्न बैच नम्बर )
(कुल 5949 /- इंजेक्शन )
4- Tramadol – कुल 1,53,176 एक लाख त्रेपन हजार एक सौ छिहतर कैप्सूल (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
5- एलप्राजोलम – 57050 सतावन हजार पचास टैबलेट (विभिन्न कम्पनी एवं बैच नम्बर )
बरामदा माल की बाजार मे कुल कीमत लगभग – 25 लाख रुपये से अधिक है

आपराधिक इतिहास अभियुक्त ( राजेश व हरपाल )
1-FIR NO-129/2022धारा-147/323/504/506 भादवि चालानी कोतवाली सितारगंज

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुष्कर्म के फरार आरोपी मुकेश बोरा के मददगार निकले परिवहन कर अधिकारी, और ब्लॉक प्रमुख समेत इन चार पर पुलिस ने हार्बरिंग की धारा के तहत दर्ज किया मुकदमा।

इस दौरान पुलिस टीम- भूपेन्द्र सिंह बृजवाल निरीक्षक कोतवाली सितारगंज ,औषधि निरीक्षक नीरज कुमार,एसआई राजेश पाण्डेय, एसआई कौशल भाकुनी, भुवन पाण्डे, गणेश पाण्डे, दिनेश चन्द, विनोद खत्री, संतोष रावत, कंचन चौधरी, चन्द्रप्रकाश , तरूण चौधरी आदि शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- आफटर नून रेस्टोरेंट&बार कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले भाजयुमो के इन नेताओं पर मुकदमा हुआ दर्ज,📹👉👇देखिये मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।