यूपी ब्यूरोक्रेसी की चौंकाने वाली खबर; पावरफुल अफसर रहे पूर्व IAS के घर भीमताल से 50 करोड़ चोरी, न कोई FIR, ना शिकायत- नैनीताल पहुंचे DGP अभिनव कुमार _बोले 50 करोड़ की चर्चाएं बहुत,लेकिन शिकायतकर्ता नहीं।

यूपी ब्यूरोक्रेसी की चौंकाने वाली खबर; पावरफुल अफसर रहे पूर्व IAS के घर भीमताल से 50 करोड़ चोरी, न कोई FIR, ना शिकायत- नैनीताल पहुंचे DGP अभिनव कुमार _बोले 50 करोड़ की चर्चाएं बहुत,लेकिन शिकायतकर्ता नहीं।

नैनीताल ( उत्तराखण्ड )  नैनीताल पहुंचे डी.जी.पी.अभिनव कुमार ने माँ नयना देवी के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के घर से 50 करोड़ रुपये मिलने की चर्चाएं बहुत हैं, लेकिन मकान मालिक उनके पास शिकायत लेकर नहीं आया है। उन्होंने फोर्स पर बोलते हुए कहा कि अगले सवा वर्ष में पुलिस फोर्स पूरी संख्या और शक्ति में होगी।

बुधवार शाम को नैनीताल पहुंचे डी.जी.पी. अभिनव कुमार के रहने की व्यवस्था एक निजी होटल में की गई। डी.जी.पी.ने सबसे पहले माँ नयना देवी के दर्शन करने पहुंचे। दर्शनों के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद उनका ये पहला दौरा है और माँ ने आशीर्वाद के लिए बुला लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23697

गौरतलब है कि यू.पी.के एक वरिष्ठ शक्तिशाली आई.ए.एस  अधिकारी अवनीश अवस्थी के बेटे की शादी भी उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक भीमताल के पास ही सांगुड़ीगांव ग्राम मेंइनकी कोठी भी है। इसी घर से 50 करोड़ की चोरी की चर्चाओं संबंधी संवाल पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा  मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है। लेकिन उनके पास कोई भी पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर नहीं आया है। घटना को विचित्र मानते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया ये बात कह रही है लेकिन घर का मालिक शिकायत लेकर अबतक सामने नहीं आया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23681

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व IAS के उत्तराखंड के भीमताल स्थित घर से 50 करोड़ रुपए के चोरी होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन ये मामला सोशल मीडिया पर खासा छाया हुआ है। मामले में अभी तक कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है और न ही इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार है।इसको लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।

लेकिन, यूपी की सियासत जरूर गर्मा गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मजा लेते हुए जहां पोस्ट की है।वहीं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी करते हुए सीएम योगी से जांच की मांग की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23583

उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यूपी के पावरफुल अफसरों में शुमार एक पूर्व IAS की उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के भीमताल स्थित कोठी से 50 करोड़ रुपए की चोरी हो गई। दिलचस्प है कि इसकी न कोई रिपोर्ट दर्ज की गई और ना ही कहीं शिकायत की गई। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत जरूर गर्मा गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23413

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पुलिस के ऊपर हर रोज नई चुनौतियां आ रही हैं और वो भागे बगैर सकारात्मकता के साथ समस्या का सामना करें और उससे सबक लें। उन्होंने बताया कि वो कुमाऊं के दौरे पर हैं और यहां व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के साथ ही अपराध की समीक्षा करेंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23131

पुलिस स्टाफ की कमी संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 28,000 की स्वीकृत फोर्स के सापेक्ष उनके पास अभी 24,000 पुलिस कर्मी हैं, जबकि 2,500 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दरोगा और फायर सर्विस अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया तो चल ही रही है। जवानों की भर्ती शीघ्र शुरू होगी। बताया कि इन भर्तियों से मैनपावर बढ़ेगी और अगले सवा वर्ष में फोर्स पूरी हो जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23652

उन्होंने ये भी कहा कि थाने चौकियों में तैनात पुलिस बल पुराने मानकों के अनुसार तैनात है और अब काम की चुनौती के अनुसार नए मानक तैयार किये जाएंगे, जिसे शासन से स्वीकृत कराया जाएगा।

इस मौके पर डी.आई.जी.यशवंत सिंह रावत, एस.एस.पी.प्रह्लाद नारायण मीणा, ए.एस.पी.हरबंस सिंह, सी.ओ.संदीप पाण्डे, कोतवाल हरवीर सिंह , सी.ओ.प्रमोद साह आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23635

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]