पहाड़ में फेरीवाले से आधार कार्ड मांगना स्थानीय युवक को पड़ा भारी, दरोगा सादिक हुसैन ने युवक को दबंगई से पीटा ,मारपीट का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने थाने में किया हंगामा, SSP ने दरोगा को किया लाइन हाजिर।
नैनीताल खन्स्यु थाना क्षेत्र में दरोगा और एक पुलिसकर्मी पर युवक को टॉर्चर करने का लगा आरोप लगा है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दरोगा शादिक हुसैन अपने एक पुलिस कर्मी विनोद यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। एसएसपी ने मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक युवा को बेरहमी से पीटना भारी पड़ा है।युवक के साथ मारपीट का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने थाने में हंगामा भी किया इसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23367
मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक का है जहां ग्राम पंचायत टांडा निवासी मनमोहन शर्मा पुत्र ज्ञानेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार को खनस्यूं बाजार आया था। बाजार में घूम रहे एक फेरी वाला बिना अनुमति के घूम रहा था तो उसने उससे आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। जब फेरी वाले ने आधार कार्ड नहीं दिखाया। तो उसने इसकी सूचना खनस्यूं थाना पुलिस को दी। इस पर खन्स्यु पुलिस के दरोगा शादिक हुसैन अपने एक पुलिस कर्मी विनोद यादव के साथ मनमोहन ने खूब पिटाई कर दी।दरोगा ने इतना मारा की ममनोहन के पूरे बदन में छाप उतर गए। मनमोहन ने बताया कि उसने अपना मेडिकल भी कराया है जिसमें चोट की पुष्टि हुई है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23413
दरोगा द्वारा मारपीट का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी होने लगा।मामले की जानकारी आसपास के लोगों को पड़ी तो पूरे इलाके के लोग पहुंच गए और इस घटना का विरोध किया है।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव कर दरोगा और पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की मांग की। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मदन परगांई और क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की ओर से युवक को पीटा जाना गलत है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23477
वहीं अब ग्रामीण आरोपी उपनिरीक्षक और आरोपी कांस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रह रहे हैं। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। सब इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने उपनिरीक्षक सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम हरबंस सिंह को सौंपी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23495
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पुलिस कर्मियों का आम आदमी से इस तरह की दुर्व्यवहार ठीक नहीं है. पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि अपने व्यवहार और आचरण में बदलाव लाए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23524

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa