Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

NH-74 घोटाला: PCS अधिकारी डीपी सिंह समेत आठ के खिलाफ ED ने दाखिल किया आरोप पत्र, पंजाब के कई किसान शामिल,विजिलेंस से डी पी सिंह को मिल गई थी क्लीन चिट।

NH-74 घोटाला: PCS अधिकारी डीपी सिंह समेत आठ के खिलाफ ED ने दाखिल किया आरोप पत्र, पंजाब के कई किसान शामिल,विजिलेंस से डी पी सिंह को मिल गई थी क्लीन चिट।

  1. आरोपितों में कुछ किसान भी शामिल, ईडी पहले ही संपत्ति कर चुकी है अटैच
  2. 13 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
  3. NH-74 Scam: मार्च 2017 में एनएच 74 घोटाला

Uttarakhand News Upadte एनएच-74 मुआवजा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह सहित आठ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपियों में कुछ किसान भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति ईडी पहले ही अटैच कर चुकी है। विशेष ईडी कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई 13 नवंबर को तय की है। इस मामले की जानकारी त्रिवेंद्र सरकार के दौरान सामने आई थी।

देहरादून (उत्तराखंड) उधम सिंह नगर में हुए एनएच 74 घोटाले में मुख्य आरोपी रहे पीसीएस अफसर दिनेश प्रताप सिंह समेत आठ आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है। स्पेशल ईडी कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 13 नवंबर की तिथि नियत की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

एस एल ओ उधम सिंह नगर के खाते से 13 करोड़ 50 लाख  के सरकारी धन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर गबन करने वाले बैंक मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार।

आरोपियों में पंजाब के कुछ किसान भी शामिल हैं, जिनकी ईडी करोड़ों रुपये की संपत्तियों को भी संबद्ध (अटैच) कर चुकी है। इस प्रकरण में डीपी सिंह को शासन ने पिछले दिनों ही क्लीन चिट दी थी। उनके खिलाफ चल रही अनुशासनिक कार्यवाही को बिना किसी दंड अधिरोपण के खत्म कर दिया गया था। यही नहीं पहले दी गई अभियोजन की अनुमति को भी समाप्त कर दिया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा,11 विभागों में 4405 पदों पर इसी माह से होगी भर्ती-16 हजार से ज्यादा युवाओं को धामी सरकार में अब तक मिल चुकी रिकॉर्ड नौकरी।

गौरतलब है कि मार्च 2017 में एनएच 74 घोटाला सामने आया था। तत्कालीन एडीएम प्रताप शाह ने ऊधमसिंहनगर की सिडकुल चौकी में एनएचएआई के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही सात तहसीलों के तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुस्साहस- जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग,रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल। LIVE वीडियो आया सामने-देखे-

NH-74 घोटाले में दो IAS और पांच PCS अफसर निलंबित किए गए। 30 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, दलाल और किसानों को जेल जाना पड़ा था। घोटाले के आरोप में तत्कालीन एसएलओ और पीसीएस अफसर दिनेश प्रताप सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

अदम्य साहस- छोड़…छोड़ मेरे भाई को,छोटे को बचाने के लिए बड़े भाई ने जोखिम में डाली जान, सिर पर मारा जोर का डंडा,दुम दबाकर भागा तेंदुआ ,छोटे भाई को छुड़ा लाया 12 साल का देव; 

पीसीएस डी पी सिंह भी करीब 14 महीने तक जेल में रहे थे। एसआईटी की जांच में यह घोटाला 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का पाया गया। वर्ष 2019 में एसआईटी ने आरोपपत्र भी दाखिल किया और दिनेश प्रताप समेत कई अधिकारियों और किसानों के खिलाफ आरोप भी तय हुए। इस बीच घोटाले की जांच के बाद ईडी भी सक्रिय हुई। ईडी ने अपनी जांच के दौरान अधिकारियों और किसानों की करोड़ों रुपयों की संपत्ति को संबद्ध किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सितारगंज मैन बाजार में व्यापारी के साथ हुई खौफनाक वारदात, सगे भाई ने भाई का धारदार हथियार से गला रेता, ,हमलावर बड़े भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर में पसरा सन्नाटा👉👇देखिए वीडियो

ईडी गत तीन सालों से इस मामले की जांच कर रही थी। अब जांच पूरी होने के बाद ईडी ने स्पेशल ईडी कोर्ट में पीसीएस दिनेश प्रताप सिंह, किसान जिशान अहमद, सुधीर चावला, अजमेर सिंह, गुरवैल सिंह, सुखवंत सिंह, सुखदेव सिंह और सतनाम सिंह के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। इस चार्जशीट पर संज्ञान के लिए कोर्ट ने 13 सितंबर की तिथि नियत की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बहन का चोरी छिपे प्रेमी से मोबाइल पर बात करना, भाई को नहीं आया रास, बहन का गला काटकर उतार दिया मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]