टनकपुर से दिल्ली को ओर जा रही रोडवेज बस में हुड़दंग मचा रहे जनपद चम्पावत के चार हुड़दंगीयों पर पुलिस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई।

टनकपुर से दिल्ली को ओर जा रही रोडवेज बस में हुड़दंग मचा रहे जनपद चम्पावत के चार हुड़दंगीयों पर पुलिस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई।

 

बस में सवार यात्री ने डायल 112 दी थी सूचना, बरा पुलिस ने बस को बैरियर लगा कर रोका, टनकपुर से दिल्ली जा रही थी बस।

पुलभट्टा ( उधम सिंह नगर)उधम सिंह नगर जनपद के थाना पुलभट्टा क्षेत्र की चौकी बरा पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर रोडवेज बस में सवार हुड़दंग मचा रहे चार हुड़दंगियों को हिरासत में लिया और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली कि टनकपुर से दिल्ली को ओर जा रही रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए-4232 में सवार चार लड़के हुड़दंग मचा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23018

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बरा पंकज कुमार ने बस को चौकी बरा पर रोका। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में बैठे 4 लडके हुड़दंग मचा रहे और झुमते हुए हो हल्ला कर रहे थे।जोर जोर से गाने गाकर अन्य सवारियो को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23003

पुलिस पूछताछ में चारों ने अपने नाम पता रोहित भूरा पुत्र चतुर सिह भुरा निवासी घुनाघाट थाना लोहाघाट,कमल सिह पुत्र सुन्दर सिह घुनाघाट थाना लोहाघाट,नीरज भंडारी पुत्र मिलाप सिह भंडारी निवासी मच्छयाण थाना रीठासाहिब,दीपक पुत्र रघुवर निवासी रीठासाहिब थाना रीठासाहिब बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी जनपद चंपावत के है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22990

चारों का मेडिकल परीक्षण कराया है। उन्होंने चारों को नशे में प्रतीत होना बताया। बस में बैठा कोई व्यक्ति और चालक परिचालक शिकायत के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने स्वयं ही मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है। बताया कि चारो के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22959

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।