महिला की इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना अश्लील फोटो वायरल करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस नही लेने पर कोलकाता की महिला डाक्टर का हस्र करने की महिला को धमकी।
एक महिला ने दो भाइयों पर उसकी इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी रबीश सिंह राणा, गुलाब सिंह राणा निवासी सैजना भुड़िया के खिलाफ धारा 351(2) 115 बीएनएस 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) खटीमा क्षेत्र में दो भाईयों ने एक युवती की इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर गंदे-गंदे फोटो लगाकर व गाली गलौज की पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सैजना निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका रवीश सिंह राना निवासी सैजना थारू भुडिया के साथ पूर्व में धारा-376, 323, 504, 506 मुकदमा दर्ज है। उक्त व्यक्ति उसके इंस्ट्राग्राम में फेक आईडी बनाकर गन्दे गन्दे फोटो व गाली-गलौच लिखकर पोस्ट कर रहा है। जिससे उसको सामाजिक एवं मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और रवीश सिंह राना का नाम लेकर कई असमाजिक तत्व उसको लगातार परेशान व छेड़खानी कर रहे है कि रवीश सिंह राना के केस को वापस ले लो, नहीं तो तुम्हारा हाल वैसा होगा जो कोलकाता में एक महिला डाक्टर के साथ हुआ है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इससे वह व उसके परिवार वाले मानसिक रूप से काफी परेशान व भयभीत है। रवीश व उसके दोस्त उसके परिवार वालों को लगातार धमकी दे रहे है और आये दिन उसके घर के आस-पास घुमते रहते हैं और उक्त लोगा कभी भी उसे व उसके परिजन को जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस ने इस मामले में सैजना थारूभूडिया निवासी। रवीश सिंह राणा व गुलाब सिंह राणा के खिलाफ धारा 351(2), 115 बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ विमल रावत ने बताया कि मामले की जांच कोतवाल प्रकाश सिंह दानू द्वारा की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa