दुस्साहस- जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग,रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल। LIVE वीडियो आया सामने-देखे-

दुस्साहस- जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग,रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल-LIVE वीडियो आया सामने-देखे-।

 

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज मे वन  तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, हुई 30 राउंड फायरिंग, रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल।वनकर्मियों को कई दिनों से लकड़ी काटने की सूचना मिल रही थी। लकड़ी काटने की सूचना पर रेंजर आरएन गौतम टीम के साथ जंगल गए थे। इस दौरान तस्करों और टीम में मुठभेड़ हो गई। एक रेंजर सहित तीन वन कर्मी हुये थे गंभीर रूप से घायल,

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चलीं 30 राउंड से अधिक फायर से गोलियों की तड़तड़ाहट से जंगल गूंज उठा। फायरिंग में रेंजर सहित चार वनकर्मी छर्रे लगने से घायल हो गए। तीन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, पंतनगर एसएचओ मनोज रतूड़ी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22898

शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तस्कर सागौन का पेड़ काटने के लिए पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में घुस गए। वनकर्मियों की सूचना पर रेंजर रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। रेंजर ने बताया कि गदरपुर एसओ और गूलरभोज चौकी प्रभारी को सूचना देने के बाद वे टीम के साथ प्लॉट संख्या 112-113 में पहुंचे थे।

यहां फायर लाइन पर 12 से अधिक तस्कर बैठे थे। पहले तो तस्कर टीम को देखते ही भागने लगे फिर आगे जाकर असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वन कर्मियों ने भी हवाई फायरिंग की गई। रेंजर के अनुसार तस्करों ने शुरू में तो हवाई फायरिंग की लेकिन बाद में वह निशाना बनाकर गोली चलाने लगे। रेंजर के पेट में छर्रे लगे हैं जबकि वन दरोगा हीरा सिंह, वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह भी घायल हैं। मौके से तस्करों की बाइक, दो आरी और सागौन का आधा काटा पेड़ बरामद हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22887

इधर फायरिंग की सूचना मिलने से वन विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन रेंजर और वनकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर डीएफओ यूसी तिवारी के साथ ही विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22696

तस्करों के पास बंदूक और तमंचे थे
रुद्रपुर। रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि तस्करों के पास पोनिया बंदूक और तमंचे थे। वे वनकर्मियों को जान से मारने की नीयत से फायर कर रहे थे। टीम की ओर से 12 से अधिक हवाई फायर किए गए, जबकि तस्करों ने कम से कम 20 राउंड से अधिक फायरिंग की है। फायरिंग करने वाले थापा नगला गांव के हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22565

तस्करों की फायरिंग में घायल रेंजर सहित तीन कर्मियों का हाल पूछने के साथ ही घटना के संबंध में जानकारी की गई है। एक आरोपी का नाम प्रकाश में आया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम को कांबिंग के लिए भेजा गया है।
– मनोज कत्याल, एसपी सिटी

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22677

तस्करों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है और उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
– यूसी तिवारी, डीएफओ

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी और उधम सिंह नगर के नए एसएसपी मणिकांत मिश्र के कड़े निर्देश के बाद वन विभाग की एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने वन कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ की थापा नगला गांव मे कड़ा छापेमारी अभियान शुरू, दी जा रही है वन तस्करो के घरो मे दबीश।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22798

उधम सिंह नगर पुलिस और उधम सिंह नगर के वन विभाग ने देर रात चलाया छापेमारी अभियान,जिले के नए एसएसपीमणि कांत मिश्र और तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी का वन तस्करो के प्रति कड़ा रुख, किसी भी क़ीमत पर बक्शे नहीं जायेंगे आरोपी,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22853

वही अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ बाजपुर, केलाखेड़ा थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल,थानाध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत, गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान मय पुलिस बल व उधम सिंह नगर जिले की वन विभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी वन दरोगा गणेश दत्त सती, सुरेश चंद्र पाण्डेय, आनंद बल्लभ पंत, भूपेंद्र शाह, राहुल कनवाल सहित कई वन कर्मियों ने चलाया कड़ा छापेमारी अभियान, वन तस्कर घर छोड़कर फरार हुये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22959

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।