Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

दुस्साहस- जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग,रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल। LIVE वीडियो आया सामने-देखे-

दुस्साहस- जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग,रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल-LIVE वीडियो आया सामने-देखे-।

 

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज मे वन  तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, हुई 30 राउंड फायरिंग, रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल।वनकर्मियों को कई दिनों से लकड़ी काटने की सूचना मिल रही थी। लकड़ी काटने की सूचना पर रेंजर आरएन गौतम टीम के साथ जंगल गए थे। इस दौरान तस्करों और टीम में मुठभेड़ हो गई। एक रेंजर सहित तीन वन कर्मी हुये थे गंभीर रूप से घायल,

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चलीं 30 राउंड से अधिक फायर से गोलियों की तड़तड़ाहट से जंगल गूंज उठा। फायरिंग में रेंजर सहित चार वनकर्मी छर्रे लगने से घायल हो गए। तीन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, पंतनगर एसएचओ मनोज रतूड़ी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर टनकपुर से जयपुर नियमित ट्रेन के रूप में मिली स्वीकृति, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार।

शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तस्कर सागौन का पेड़ काटने के लिए पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में घुस गए। वनकर्मियों की सूचना पर रेंजर रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। रेंजर ने बताया कि गदरपुर एसओ और गूलरभोज चौकी प्रभारी को सूचना देने के बाद वे टीम के साथ प्लॉट संख्या 112-113 में पहुंचे थे।

यहां फायर लाइन पर 12 से अधिक तस्कर बैठे थे। पहले तो तस्कर टीम को देखते ही भागने लगे फिर आगे जाकर असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वन कर्मियों ने भी हवाई फायरिंग की गई। रेंजर के अनुसार तस्करों ने शुरू में तो हवाई फायरिंग की लेकिन बाद में वह निशाना बनाकर गोली चलाने लगे। रेंजर के पेट में छर्रे लगे हैं जबकि वन दरोगा हीरा सिंह, वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह भी घायल हैं। मौके से तस्करों की बाइक, दो आरी और सागौन का आधा काटा पेड़ बरामद हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

एस एल ओ उधम सिंह नगर के खाते से 13 करोड़ 50 लाख  के सरकारी धन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर गबन करने वाले बैंक मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार।

इधर फायरिंग की सूचना मिलने से वन विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन रेंजर और वनकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर डीएफओ यूसी तिवारी के साथ ही विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा मझराफार्म में बसे सोर घाटी पिथौरागढ के लोगों ने भव्यता से मनाया विरासत का प्रतीक हिलजात्रा लोकपर्व, -लखिया भूत ने धन, धान्य और सुख समृद्धि का दिया आर्शीवाद ।

तस्करों के पास बंदूक और तमंचे थे
रुद्रपुर। रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि तस्करों के पास पोनिया बंदूक और तमंचे थे। वे वनकर्मियों को जान से मारने की नीयत से फायर कर रहे थे। टीम की ओर से 12 से अधिक हवाई फायर किए गए, जबकि तस्करों ने कम से कम 20 राउंड से अधिक फायरिंग की है। फायरिंग करने वाले थापा नगला गांव के हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

CBI ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से दो घंटे की पूछताछ, रावत ने सीबीआई को सौंपे कॉर्बेट पाखरो सफारी के गोपनीय दस्तावेज, तत्कालीन CM और ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका का खुलासा करने का दावा।

तस्करों की फायरिंग में घायल रेंजर सहित तीन कर्मियों का हाल पूछने के साथ ही घटना के संबंध में जानकारी की गई है। एक आरोपी का नाम प्रकाश में आया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। इसके साथ ही पुलिस टीम को कांबिंग के लिए भेजा गया है।
– मनोज कत्याल, एसपी सिटी

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

टनकपुर-युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, मामी पर साजिश रचने का आरोप, परिजनों के साथ थाने पहुंची पीड़िता, महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

तस्करों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है और उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
– यूसी तिवारी, डीएफओ

तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी और उधम सिंह नगर के नए एसएसपी मणिकांत मिश्र के कड़े निर्देश के बाद वन विभाग की एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने वन कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ की थापा नगला गांव मे कड़ा छापेमारी अभियान शुरू, दी जा रही है वन तस्करो के घरो मे दबीश।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर विधवा महिला ने नियमित नौकरी दिलवाने नाम पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज।

उधम सिंह नगर पुलिस और उधम सिंह नगर के वन विभाग ने देर रात चलाया छापेमारी अभियान,जिले के नए एसएसपीमणि कांत मिश्र और तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी का वन तस्करो के प्रति कड़ा रुख, किसी भी क़ीमत पर बक्शे नहीं जायेंगे आरोपी,

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चार साल की मासूम बच्ची से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म, रोती हुई घर आई मासूम; तीनों आरोपी नाबालिग,बच्ची से दुष्कर्म का पता चलते ही पुलिस ने बरती सतर्कता।

वही अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ बाजपुर, केलाखेड़ा थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल,थानाध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत, गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान मय पुलिस बल व उधम सिंह नगर जिले की वन विभाग के एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी वन दरोगा गणेश दत्त सती, सुरेश चंद्र पाण्डेय, आनंद बल्लभ पंत, भूपेंद्र शाह, राहुल कनवाल सहित कई वन कर्मियों ने चलाया कड़ा छापेमारी अभियान, वन तस्कर घर छोड़कर फरार हुये।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बनबसा -इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सतीश नैनवाल व उसके साथी से 40 ज़िन्दा राउंड एस एस बी ने किए जब्त,  दोनों से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने सम्बन्धी विधेयक को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती । हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा सरकार से जबाव,विधेयक को चुनौती देती जनहित याचिका पर सुनवाई।

जल जीवन मिशन योजना में यहां पहाड़ के 22 गांवों तक पानी पहुंचाने में 10 करोड़ के फर्जी भुगतान का आरोप, 1730 मी0 पेयजल लाइन की पड़ताल में  800 मीटर पाइप लाइन मिली गायब,पूर्व में कई इंजीनियर हुए निलंबित।