खटीमा-24000 लोगों को हो चुके है अहेतुक राशि के चेक वितरित, 1438 व्यापारियों व 4500 से अधिक किसानों का हो चुका है सर्वे।वंचित लोगों की सूची स्थानीय प्रशासन को भेजें जनप्रतिनिधि, पीड़ितों को राहत पहुँचाएगी सरकार।

खटीमा-24000 लोगों को हो चुके है अहेतुक राशि के चेक वितरित, 1438 व्यापारियों व 4500 से अधिक किसानों का हो चुका है सर्वे।वंचित लोगों की सूची स्थानीय प्रशासन को भेजें जनप्रतिनिधि, पीड़ितों को राहत पहुँचाएगी सरकार।

खटीमा। अपर जिलाधिकारी अजय जोशी ने कहा कि 8 व 9 जुलाई को आई आपदा के तहत प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को सरकार राहत पहुंचाएंगी। जिन व्यापारियों की दुकानों में पानी भरने से नुकसान हुआ है उनकी भरपाई तो संभव नहीं है लेकिन स्थानीय व जिला प्रशासन उन्हें राहत पहुंचाएगा। किसानों को उनकी फसल के नुकसान का राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे किया गया है।

अपर जिलाधिकारी जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिलाधिकारी उदय राज सिंह की राहत संबंधी कोशिश की जानकारी देते हुए बताया कि जो पीड़ित राहत से वंचित हैं उनकी सूची तहसील प्रशासन वह उप जिलाधिकारी को सौंप दें। उन्होंने खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी एवं नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह अपने स्तर पर राहत से वंचित लोगों की सूची तैयार कर स्थानीय प्रशासन को उचित सौंप दें।

एडीएम जोशी ने बाढ़ पीड़ितों से अपनी समस्या सीधे एसडीएम व तहसीलदार को बता सकते हैं । उनकी भी सुनवाई होगी । सीएम के गृह क्षेत्र होने के नाते यहां के प्रत्येक बाढ़ पीड़ित व्यक्ति को राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए स्थानीय व जिला प्रशासन के पास पर्याप्त बजट है। बजट की कमी होने पर सरकार और बजट निर्गत करेगी। अभी तक 24000 लोगों को अहेतुक राशि के चेक वितरित हो चुके हैं। व्यापारियों को उनके नुकसान के अनुसार ए, बी तथा सी कैटेगरी में बांटा गया है ।

अपर जिलाधिकारी जोशी ने बताया अभी तक 1438 व्यापारियों की सर्वे हो चुका है। कृषि कार्य में हुए नुकसान की चर्चा करते हुए एडीएम जोशी ने बताया कि अभी तक 2827 हेक्टेएर भूमि पर फसल बर्बाद हुई है। लिस्ट लगभग फाइनल स्टेज पर है। 21 किसान लघु एवं सीमांत कैटेगरी में रखे गए हैं। 1366 अधिक तथा 3221 कम नुकसान वाले किसने की सूची लगभग फाइनल स्टेज पर है। क्षेत्र में लगभग 4500 किसानों को कृषि में नुकसान हुआ है । उन्होंने बताया कि किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिया जाएगा। एडीएम जोशी ने एसडीम रविंद्र सिंह बिष्ट एवं तहसीलदार हिमांशु जोशी व मनीष पंत ने आवश्यक जानकारी हासिल की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।