अंतरिक्ष दिवस पर साई पब्लिक स्कूल काशीपुर में हुआ भव्य आयोजन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘एस्ट्रो स्कॉलर बैच’ से सम्मानित किया।

अंतरिक्ष दिवस पर साई पब्लिक स्कूल काशीपुर में हुआ भव्य आयोजन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘एस्ट्रो स्कॉलर बैच’ से सम्मानित किया।

काशीपुर, (उधम सिंह नगर) साई पब्लिक स्कूल, काशीपुर में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का एक भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर एस्ट्रोपाठशाला के विशेषज्ञों ने मिलकर एक अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शुभ दिन का आरंभ एक प्रेरणादायक भाषण से हुआ, जिसमें अंतरिक्ष दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद, अंतरिक्ष क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी अंतरिक्ष ज्ञान का प्रदर्शन किया।

इस विशेष अवसर पर, एस्ट्रोपाठशाला ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘एस्ट्रो स्कॉलर’ घोषित किया। इन छात्रों को ‘एस्ट्रो स्कॉलर बैच’ से सम्मानित किया गया, जो अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में छात्रों को नई पीढ़ी की अंतरिक्ष तकनीक के बारे में जानकारी मिली और अंतरिक्ष क्षेत्र में एक सफल करियर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। साथ ही, भारत में अंतरिक्ष उद्योग के अग्रणी व्यक्तियों के कुछ केस स्टडी भी साझा किए गए।

इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति मोहिंद्रा और एस्ट्रोपाठशाला के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री सर्वश्रेष्ठ बेलवाल ने किया।

एस्ट्रो स्कॉलर घोषित छात्रों की सूची:

कक्षा 3: मुकुल रावत (3rd C), पार्थ रावत (3rd A)
कक्षा 4: ख्याति (4th A), कव्या बिष्ट (4th B)
कक्षा 5: कुशाग्र (5th B), यशवर्धन (5th B)
कक्षा 6: कुहू सक्सेना (6th B), रिदा खान (6th C)
कक्षा 7: साई त्यागी (7th A), प्रशांत सिंह (7th C)
कक्षा 8: रुद्राक्षी तनेजा (8th A), शिव डोबरियाल (8th B)
कक्षा 9: आरुष अत्रेय (9th A), अखिलेश सिंह बिष्ट (9th B)
कक्षा 10: ओमेशी गुप्ता (10th C), वैष्णवी शर्मा (10th )

इस आयोजन ने छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। एस्ट्रोपाठशाला के विशेषज्ञों ने छात्रों को अंतरिक्ष तकनीक के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी और उन्हें भविष्य में इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।