UKPSC- :धामी सरकार लोअर पीसीएस के 117 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजा अधियाचन,राज्य आंदोलनकारियों के लिए सात पद ,जानिए पूरी डिटेल।
कार्मिक विभाग के अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने लोक सेवा आयोग को 117 पदों का अधियाचन भेजा है । प्रदेश में लोअर पीसीएस की आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। कई साल से युवा नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे।
देहरादून (उत्तराखंड) प्रदेश में लोअर पीसीएस की आखिरी भर्ती 2021 में निकली थी। कई साल से युवा नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे। अमर उजाला ने भी समय-समय पर लोअर पीसीएस भर्ती के इंतजार को लेकर समाचार प्रकाशित किए। इस बीच बुधवार को शासन ने 117 पदों पर भर्ती का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेज दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इन पदों पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के चिन्हित आन्दोलनकारियों व उनके आश्रितों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा,
राज्य आंदोलनकारियों के लिए सात पद
अधियाचन में राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। इसके तहत कुल सात पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें नायब तहसीलदार के तीन, उप कारापाल का एक, पूर्ति निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
लोक सेवा आयोग के सचिव को भेजे गए अधियाचन में रिक्त नायब तहसीलदार, उप कारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, खण्डसारी निरीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया,
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
किसके कितने पद
नायब तहसीलदार – 36
उप कारापाल- 14
पूर्ति निरीक्षक- 36
विपणन निरीक्षक- 06
आबकारी निरीक्षक- 05
जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 04
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02
गन्ना विकास निरीक्षक – 06
खांडसारी निरीक्षक- 03
श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa