विज्ञान संगोष्ठी 2024-विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संभाव्यता और सरोकार विषय पर खटीमा साइन्स सेमिनार का हुआ समापन।

विज्ञान संगोष्ठी 2024-विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संभाव्यता और सरोकार विषय पर खटीमा साइन्स सेमिनार का हुआ समापन।

विज्ञान संगोष्ठी का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता : संभाव्यत अगला और सरोकार – विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिन्तन और अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से हर वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) राष्टीय विज्ञान म्युजियम परिषद, संस्कृति मंत्रालय द्वारा नेहरू विज्ञान केंद्र मुंबई के सहयोग से एस.सी.ई.आर.टी.देहरादून तथा स्कूल एडुकेशन उत्तराखंड द्वारा प्रायोजित विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी खटीमा 2024 का आयोजन आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप की अध्यक्षता मे निजी स्कूल के सेमिनार हाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22334

सेमिनार में 25 चयनित प्रतिभागियों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों की उपस्थिति में विषय विशेषज्ञ सहयोग फ़ाउंडेशन के विपुल भट्ट तथा खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी एंड मैनेजमेंट के डॉ केशव भट्ट के व्याख्यान से हुआ। विज्ञान कोऑरर्डिनेटर निर्मल न्योलिया ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव समाज के संपूर्ण समन्वित विकास के लिए क्रांतिकारी सिद्ध हो सकती है यदि इसका विवेकसम्मत इस्तेमाल हो और बेहतर नियंत्रण हो विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिन्तन और अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करते है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22328

विकासखंड खटीमा के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूल से चयनित 25 बच्चों ने 10 नंबर की लिखित परीक्षा दी जिसका संयोजन वाइस प्रिन्सिपल विनोद चंद, शिक्षक किशन सिंह तथा दीप चंद ने किया।

तकनीकी सत्र में बच्चों ने पावर पॉइंट, चार्ट, व अन्य सहायक सामग्रियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जिसका मूल्यांकन डॉ केशव भट्ट के नेतृत्व में चिल्ड्रेन साइन्स फ़ाउंडेशन के हर्षित सामंत, विनय जोशी, सुमित पाण्डेय तथा विपुल भट्ट ने किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22233

लिखित परीक्षा व मौखिक प्रदर्शन के आधार पर एस एम एस दत्ता मेमोरियल नोसगे स्कूल चारुबेटा के कक्षा 10 के लक्ष्य श्रीवास्तव प्रथम,स्थान -????????

ट्राफ़्फोर्ड स्कूल चकरपुर की कक्षा 10 की शगुन कोहली द्वितीय स्थान ????????

तथा-   पी एम श्री थारु राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज खटीमा के कक्षा 10 के मुहम्मद अब्बास रजा तृतीय स्टैन स्थान पर रहे। ????????

इन बच्चों का मार्गदर्शन मार्गदर्शक संबंधित स्कूल के विज्ञान शिक्षक अमन अग्रवाल, हैदर हुसैन तथा मीनू खेतवाल द्वारा किया गया है। इस सत्र में मंच संचालन तनुजा गहतोड़ी ने किया।

समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों तथा मार्गदर्शन अध्यापकों को प्रमाण पत्र तथा चयनित प्रतिभागियों को गिफ्ट भेंट किये। जिले स्तर की प्रतियोगिता अगले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित होगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22322

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी