ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे गैरसैंण, शाम को होगी सर्वदलीय बैठक।
21 से 23 अगस्त तक चलने वाले सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को अब तक 500 से अधिक सवाल मिल चुके हैं।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में पहली बार मानसून सीजन में सत्र हो रहा है। 21 अगस्त से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सत्र के दौरान मौसम भी परीक्षा लेगा।
बुधवार से भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी शाम तक गैरसैंण पहुंच रही हैं। मानसून सत्र में धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी. आज शाम 6 बजे भराड़ीसैंण में सर्वदलीय बैठक होगी। 6 बजकर 30 मिनट पर कार्यमंत्रणा की बैठक होगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के तैयारी पूरी हो चुकी है। विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है। सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं. शाम 6:00 बजे से सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक होगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बुधवार से भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार 21 अगस्त से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होना है. इसको लेकर सभी तैयारियां भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पूरी हो चुकी हैं।आज से ही भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है। भराड़ीसैंण में विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सीएम धामी पहुंचे गैरसैंण: सचिव विधानसभा हेम पंत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी विधानसभा में पहुंचने वाली हैं। शाम को 6:00 बजे से सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। उसके ठीक बाद 6:30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक होनी हैं। जिसमें मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
भराड़ीसैंण में काम कर रही इतनी वर्कफोर्स: विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. आपको बता दें कि भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किए जाने को लेकर 1000 से ज्यादा वर्कफोर्स काम कर रहा है। इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa