10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जननी खटीमा में राज्य आंदोलन कारीयों ने सीएम धामी का जताया आभार।
खटीमा (उधम सिंह नगर) 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर खटीमा के राज्य आंदोलनकारी ने खुशी का इजहार किया है। आंदोलनकारी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कैंप कार्यालय जाकर उन्हें पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पूरन सिंह बिष्ट एवम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के महामंत्री हरिश्चंद्र मथेला के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकरियों का शिष्ट मंडल आज प्रातः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लोहियाहेड अतिथि गृह में मिला और 10% क्षैतिज आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता जताई और उन्हें धन्यवाद दिया।
इस दौरान राज्य आंदोलनकारी बिमला मुड़ेला ,जानकी पांडे,, नित्यानंद जोशी, विद्या दत्त जोशी, हरिश्चंद्र सकलानी, जानकी गोस्वामी, किशन सिंह बिष्ट आदि कई राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है १० प्रतिशत आरक्षण संबंधी बिल पिछले कुछ समय से अटका हुआ था, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी इस मांग को विभिन्न मंचों पर उठाते रहे हैं।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa