लायंस क्लब खटीमा सेवा की तीसरी इंस्टालेशन सेरेमनी धूमधाम से हुई संपन्न, लायन डॉ. उमेश कुमार सुनदास  अध्यक्ष, लायन मनोज कन्याल सचिव और लायन प्रदीप शर्मा बने कोषाध्यक्ष।

लायंस क्लब खटीमा सेवा की तीसरी इंस्टालेशन सेरेमनी धूमधाम से हुई संपन्न, लायन डॉ. उमेश कुमार सुनदास  अध्यक्ष, लायन मनोज कन्याल सचिव और लायन प्रदीप शर्मा बने कोषाध्यक्ष।

खटीमा (उधम सिंह नगर ) लायंस क्लब खटीमा सेवा की तीसरी इंस्टालेशन सेरेमनी धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें लायन डॉ. उमेश कुमार सुनदास ने अध्यक्ष, लायन मनोज कन्याल ने सचिव और लायन प्रदीप शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। होटल पर्चवुड में आयोजित इस शानदार सभा के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन रहे।

जैन ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है और 210 देशों में यह संस्था अनवरत रूप से सेवा कार्य कर रही है। अतिथि स्वागत के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना के साथ हुआ। इसके बाद इंस्टालिंग ऑफिसर वीडीजी (सेकेंड) लायन परमजीत सिंह ने विधिवत रूप से नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और सभी को उनके दायित्व भी बताए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21300

लायन डॉ उमेश कुमार सुनदास ने अध्यक्ष,लायन मनोज कन्याल ने सचिव,लायन प्रदीप शर्मा ने कोषाध्यक्ष, लायन जितेंद्र पारुथी ने एडमिनिस्ट्रेटर,लायन दलबीर सिंह सोहल ने प्रथम उपाध्यक्ष, लायन मनोज वाधवा ने मेंबरशिप चेयरपर्सन, लायन प्रेम सिंह बिष्ट ने मार्केटिंग चेयरपर्सन, और लायन केसर पारुथी ने टेल ट्विस्टर पद की शपथ ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21236

नवनियुक्त अध्यक्ष लायन डॉ उमेश कुमार सुनदास और सचिव लायन मनोज कन्याल ने सभी को भरोसा दिलाया कि लायंस क्लब खटीमा सेवा मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा एवं सेवा कार्यों के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद वीडीजी (फर्स्ट) लायन रामचंद्र मिश्रा ने उपस्थित लायन साथियों को कम भाग्यशाली लोगों की अधिक से अधिक सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

जोन चेयरपर्सन लायन जितेंद्र पारुथी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि लायंस क्लब खटीमा सेवा लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी ने वर्ष भर किए गए अच्छे कार्यों के लिए 10 लियो एवं लायन सदस्यों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर लायन मनोज कन्याल को बेस्ट लायन और लियो प्रीती राना को बेस्ट लियो का अवार्ड मिला।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

इस दौरान केसर पारुथी, डॉ सीमा सुनदास, हरबिंदर सोहल, न्यूविन अग्रवाल,कमल असवाल, मनमोहन सिंह सोहल, पूजा वाधवा, नरिंदर सिंह गिल, संजीव बत्रा, सुरेश बोरा, नीरज रस्तोगी, प्रीति राना, सीए अमन गर्ग, दिव्यांश प्रताप सिंह , एड निधि कठेरिया ,विमलेश कुमार और ईशु अग्रवाल आदि के साथ ही लायंस क्लब बनबसा के अध्यक्ष लायन विजय अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लायन जगजीत सिंह गांधी और लायन विक्की आदि भी रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन लायन मनोज वाधवा ने किया

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21296

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big breaking :-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर स्थापित किये।उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा_ सीएम धामी।