खटीमा-बाड़ पीड़ित के चेक वितरण के दौरान भाजपा और कांग्रेस में हुई भिड़ंत,भाजपा नेता की तहरीर पर कांग्रेसी नेता पर हुआ मुकदमा दर्ज,कांग्रेसियों ने दी भाजपा कार्यकर्ताओं खिलाफ दी तहरीर।
इधर कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा के नेतृत्व में घेरी कोतवाली।
कोतवाली में कांग्रेसी और पुलिस के बीच तीखी झड़प,कांग्रेसियों ने दी भाजपा के लोगो के खिलाफ तहरीर।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) खटीमा-बाड़ पीड़ित के चेक वितरण के दौरान भाजपा और कांग्रेस में हुई भिड़ंत,भाजपा नेता की तहरीर पर कांग्रेसी नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है।भाजपा नेता ने अहेतुक राशि के चेक वितरण के दौरान कांग्रेस नेता समेत चार लोगों पर उनसे अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मामले में वार्ड नंबर दो निवासी भाजपा नेता एवं 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य तारिक मलिक ने रविवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत दिनों क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सहायता राशि के चेक बांटने के लिए 13 जुलाई को तहसील कर्मी वार्ड संख्या छह गोटिया में पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान कांग्रेस नगर महामंत्री एवं पूर्व सभासद राशिद अंसारी, परवेज,आमिर अंसारी, तारिक खान व अन्य अपने राजनैतिक फायदे के लिए तहसील कर्मचारियों के साथ जाने लगे। इस पर उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है। उनको अपना काम करने दो। आरोप है कि इस पर चारों लोग उनसे उलझ गये और गाली-गलौज करते हुए बीच में हस्तक्षेप करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया। पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता समेत चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मुकदमा दर्ज होने के विरोध में कोतवाली पहुंचे कांग्रेस विधायक
खटीमा, । कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के विरोध में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा रविवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने समर्थकों के साथ कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी का घेराव किया।विधायकों ने कांग्रेस नेता राशिद अंसारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान कोतवाली में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़पें भी हुईं। कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पुलिस पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
विधायकों ने कहा कि यह मामला इतना बड़ा नहीं था कि मुकदमा दर्ज किया जाता। यह मौके पर ही निपटाया जा सकता था। उन्होंने पुलिस पर भाजपाइयों के दबाव में कांग्रेसियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ने पर कोतवाल ने कांग्रेसियों की तहरीर रिसीव कर ली और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता अरविंद कुमार, राजकिशोर सक्सेना, विनोद चंद, पंकज टम्टा, नरेंद्र आर्य, असलम अंसारी आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa