मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी, इन आठ जिलों में 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद।

मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी, इन आठ जिलों में 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद।

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने संवेदनशील व भूस्खलन वाले स्थान और नदियों के किनारे अधिक सतर्कता रखने की सलाह दी है।

राज्‍य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश
नैनीताल में मूसलधार वर्षा से नैनी झील का जलस्तर 2.8 फीट बढ़ा

 

देहरादून- उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आज भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर समेत चमोली और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20784

वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने खुले स्थान पर रहने व जाने से बचने के लिए कहा है। संवेदनशील व भूस्खलन वाले स्थान और नदियों के किनारे अधिक सतर्कता रखें।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20727

आठ जिलों में स्‍कूलों की छुट्टी
पर्वतीय क्षेत्री में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी- नालों के उफान पर आने को लेकर भी चेतावनी दी गई है। इधर प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं के सभी छह जिलों में 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20704

उत्‍तराखंड में अगले कुछ दिन भारी वर्षा जारी रहने की आशंका है। आज शनिवार को भी राज्‍य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं सहित गढ़वाल के आठ जिलों में 12वीं तक स्‍कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। वहीं राज्‍य में 100 मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध चल रहे हैं।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20600

प्रदेश में भारी वर्षा का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। प्रदेश के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20606

प्रदेश में लगभग 100 सड़कें बंद

भूस्खलन होने और मालबा आने से प्रदेश में लगभग 100 सड़कें बंद हैं। इस कारण 200 से अधिक गांव आलग-थलग पड़ गए हैं। ग्रामीणों को राशन, सब्‍जी, दूध समेत रोजमर्रा के अन्य सामान के लिए, जूझना पड़ रहा है। बीमारों को अस्पताल पहुंचाना भी कठिन हो गया है। चारधाम यात्रा मार्ग भी निरंतर अवरुद्ध हो रहे हैं। विद्युत, पेयजल और संचार सेवा भी बाधित होने लगी है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20681

100 गांव रातभर अंधेरे में रहे

टिहरी जिले के बल्यूड ब्रिजालीयर में मलबा घुसने से 100 गांव रातभर अंधेरे में रहे। करीब 12 घंटे बाद मलबा साफ हुआ, तब क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु हुई। रुद्रप्रयाग में केदारघाटी को जोड़ने वाले गौरीकुंड हाईवे पर बनी सुरंग का एक हिस्सा टूटने से आवाजाही बंद कर दी गई है। पौड़ी में नजीबाबाद-बुआरकात राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य मलबा और बोल्डर निरने का सिलसिला जारी है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20689

नैनी झील का जलस्तर 2.8 फीट बढ़ा
नैनीताल में मूसलधार वर्षा से नैनी झील का जलस्तर 2.8 फीट बढ़ गया है। पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाला धारचूला-तवाघाट मार्ग अब तक नहीं खुल पाया है। इस कारण आदि कैलास से लौटे 35 यात्री तवाघाट के पास फंसे हुए हैं। भूस्खलन से चारचूला के टीवी टावर को खतरा पैदा हो गया है। काली नदी चेतावनी रेखा के ऊपर बह रही है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20764

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]