लायंस क्लब खटीमा द्वारा रक्तदान शिविर का नागरिक चिकित्सालय में किया आयोजन, रक्तदान करने वाले को क्लब द्वारा पौधा भेंट कर पर्यावरण को संरक्षित करने का दिया संदेश।
लायंस क्लब खटीमा की ओर से सोमवार को नागरिक चिकित्सालय के ब्लड बैंक में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में विभिन्न संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता व आम लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) लायंस क्लब खटीमा द्वारा लायनिस्टिक वर्ष 2024-25 का आरंभ रक्तदान शिविर आयोजित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा नागरिक चिकित्सालय में शिविर आयोजित किया।शिविर की शुरुवात चिकित्साधिकारी डॉ पी के ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को क्लब द्वारा पौधा भेंट कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
लायंस क्लब के अध्यक्ष जी डी जोशी ने कहा कि लायंस क्लब सेवा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध करवाया जा सके। जोशी ने कहा कि रक्त का महत्व हमें तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं होती है। बल्कि इससे लोगों को फायदा होता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन जी डी जोशी ,सचिव लायन अजय त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष लायन ओशो आमीर, कार्यक्रम अध्यक्ष लायन अंकित पाण्डेय, लायन सुदर्शन वर्मा, लायन देवेन्द्र भट्ट, लायन दिनेश अग्रवाल ,लायन पंकज भट्ट, लायन अजय अग्रवाल, ,लायन रवीश भटनागर, लायन रंजन अग्रवाल, लायन डॉ बाबू राम अरोरा, लायन परमिंदर सिंह, लायन रमेश अग्रवाल, लायन बसंत बल्लभ जोशी, लायन नितिन रस्तोगी ,लायन नरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa