थाना बनबसा और एसओजी चम्पावत के संयुक्त अभियान में ( 840 ग्राम ) 85 लाख की स्मैक, दो मोटरसाइकिल समेत चार तस्करों को किया गिरफ्तार।

थाना बनबसा और एसओजी चम्पावत के संयुक्त अभियान में ( 840 ग्राम ) 85 लाख की स्मैक, दो मोटरसाइकिल समेत चार तस्करों को किया गिरफ्तार।

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान / ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में थाना बनवसा, एस0ओ0जी0/ ए0एन0टी0एफ0  बनवसा क्षेत्र सें 840 ग्राम स्मैक व 02 मो0 सा0 सहित 04 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

वर्ष 2024 की जनपद की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी ।बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय किमत 85 लाख रूपयें आंकी गयी।

बनबसा/चम्पावत। ड्रग फ्री देवभूमि के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने क्षेत्र में चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 840 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही उनकी दो मोटर साइकिलों को जब्त कर ​सीज किया गया है। बनबसा क्षेत्र में पकड़ी गई स्मैक की यह खेप वर्ष 2024 में जनपद की सबसे बड़ी रिकवरी है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय किमत 85 लाख रूपयें आंकी गयी है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20327

एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है। उक्त के क्रम में दिनांक 27.06.2024 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष बनवसा लक्ष्मण सिंह जगवाण तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर मो०सा० संख्या UP 27 R 7034 हीरो होन्डा व एक अन्य मो०सा० होन्डा बिना नम्बर प्लेट में 04 अभियुक्तों को 840 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में मुOFIR NO-70/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया है।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20511

पूछताछ का विवरण :-
अभियुक्तगणों ने पुछताछ मे बताया कि वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चम्पावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचते हैं।

नाम/पता अभियुक्तगण :-
(01) मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर, उ०प्र० हाल निवासी वार्ड नं0 14, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, थाना बिसालपुर, जिला पीलीभीत, उ०प्र० के कब्जे से बरामद 201 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्त्री सहित वजन

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20528

(02) शिव ओम पुत्र श्री रामसेवक, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 245 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन

(03)- रंजीत पुत्र रामदीन, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 209 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन

(04)- अनिल कुमार पुत्र तेज राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 185 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20521

बरामदगी-
01- मुकेश गोस्वामी पुत्र बृजेश कुमार से 201 ग्राम स्मैक, मोटर साईकल नं0 UP 27 R 7034 Hero Honda HF delux, मोबाइल मटरौला टच स्क्रीन, 300 Rs
02- शिव ओम पुत्र श्री राम सेवक से 245 ग्राम स्मैक, मो0 साइकिल नं0 बिना नं0 Honda SP 125, मोबाइल Real me narzo टच स्क्रीन, 500 Rs
03- रंजीत पुत्र रामदीन से- 209 ग्राम स्मैक, मोबाइल LAVA कीपैड, 400 रू0
4-अनिल कुमार पुत्र श्री तेज राम से 185 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन real me टच स्क्रीन, 500 रू0

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20557

पुलिस टीम :-
– थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण थाना बनबसा।   – मनीष खत्री प्रभारी एस0ओ0जी0  – उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी ए0एन0टी0एफ0   – उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बनबसा
– हे0का0 मतलूब खान SOG/ANTF।    – हे0का0 गणेश सिंह SOG/ANTF।  – का0 नवल किशोर SOG/ANTF। – का0 सूरज कुमार ANTF  – का0 गिरिश भट्ट।   – हे0का0 जगवीर सिंह   – का0 जगदीश कन्याल।

यह खबर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20556

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

हरिद्वार- मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम मे किया प्रतिभाग।