नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्थल पर किया धरना प्रदर्शन।
नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ उप नेता प्रतिपक्ष व खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहीद स्थल पर किया धरना प्रदर्शन।शहीद स्थल से प्रदर्शन करते हुए मेंन चौराहे में जोरदार प्रदर्शन साथ ही केंद्र सरकार व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पुतला का किया दहन।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) नीट यूजी परीक्षा और नेट परीक्षा में अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ खटीमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 70 विधानसभा खटीमा के विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में शहीद स्मारक खटीमा में धरना प्रदर्शन पर बैठे और केंद्र के भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। शहीद स्मारक खटीमा में धरने पर बैठे क्षेत्र खटीमा के विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के साथ तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व महिलाएं शामिल थीं। इसके पश्चात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक खटीमा पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
विधानसभा खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने कहा युवाओं की आवाज को बुलंद करने का काम किया जा रहा है कांग्रेस नीट यूजी परीक्षा में की गई अनियमितताओं और पेपर लीक के मामले में 24 लाख युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है और वह धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदार मानते हुए उनके इस्तीफे की पुरजोर तरीके से मांग कर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए कांग्रेस किसी भी कीमत पर सरकार का विरोध करेगी।नीट के 10 दिन बाद नेट पेपर भी लीक हो गया वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री वह बीजेपी सरकार मौन है। उन्होंने लीक पेपर के निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। ताकि भविष्य में युवाओं के साथ खिलवाड़ न हो सके।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa