अवैध संबंधों के शक में पत्नी को हंसिये से काट डाला, नौ साल पहले हुई थी शादी; आरोपी ने बहन के घर के पास दिया वारदात को अंजाम-आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
किच्छा में चीनी मिल के निकट एक कॉलोनी में बदचलनी के शक में एक पति ने अपनी बहन के घर पर धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी।बहन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
किच्छा ( उधम सिंह नगर ) अवैध संबंधों के शक के चलते किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष के लोगों को दे दी है। साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक करता था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19881
किच्छा के रहने वाला अशोक कुमार पुत्र कन्हई लाल की नौ साल पहले महतोष गदरपुर निवासी सुखलाल की पुत्री पूनम से शादी हुई थी। अशोक ग्राम आजाद नगर में किराये के मकान में रहकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। दंपती का एक बेटा व एक बेटी हैं। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष से आरोपी अशोक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद होता था। अशोक की बहन धनवती चीनी मिल के निकट बनी एक कॉलोनी में अपने पति तेजपाल व बच्चों के साथ रहती थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19960
धनवती ने बताया कि चार पांच दिन पहले उसे अपने भाई अशोक व भाभी पूनम के बीच विवाद की खबर मिली तो वह दोनों को अपने घर ले आई थी। शनिवार दोपहर वह एक घर में झाड़ू-पोंछा करने गई थी। करीब दो बजे जब वह काम से लौटी तो उसका भाई घर के बाहर बैठा था जबकि भाभी मृत अवस्था में लहूलुहान अंदर पड़ी थी। यह देख वह अपने फार्म स्वामी के यहां गई और घटना की जानकारी दी। फार्म स्वामी ने 112 पर सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक को हिरासत में लिया। हत्याकांड की जानकारी मिलने पर फॉरेसिंक टीम के एसआई सत्य प्रकाश रयपा, नरेश गिरी व भूपेंद्र मर्तोलिया मौके पर पहुंचे। वहां टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20181
मैने अपने भाई को पकड़वाया। मृतका की ननंद धनवती ने बिलखते हुए बताया कि अगर वह घटना के समय घर पर होती तो यह हत्या नही होती। उसने बताया कि जब वह घर आई तो भाभी को मृत देख उसके होश उड़ गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20327
पुलिस ने किया हंसिया बरामद
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसआई विनोद जोशी, ओम प्रकाश नेगी, विजय कुमार, महिला एसआई नीलम मेहरा समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसआई ने बताया कि मृतका के गले पर वार किए गए हैं। मौके से हत्या में प्रयुक्त हंसिया बरामद कर लिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20354
बिलखती पहुंची मृतक की मां
पूनम की हत्या की सूचना मिलने पर मां मुन्नी देवी बिलखती हुई अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंची। मुन्नी देवी ने बताया कि पूनम एक महीने तक मायके में रही। चार पांच दिन पहले उसका दामाद अशोक ससुराल आया था और कहा कि स्कूल खुलने वाले हैं तुम घर चलो। जबकि पूनम आना नहीं चाहती थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20383