मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला डीडीहाट , ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं के साथ किया स्वागत; कुल देवता की पूजा अर्चना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला डीडीहाट , ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं के साथ किया स्वागत; कुल देवता की पूजा अर्चना।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदि कैलाश में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात पैतृक गांव हड़खोला, डीडीहाट पहुँचकर स्वजनों और  ग्रामवासियों से भेंट की।
उन्होंने यहां अपने ईष्ट देवता के मंदिर हरीचंद देव में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


डीडीहाट ( पिथौरागढ़)आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे। उन्होंने यहां अपने ईष्ट देवता के मंदिर हरीचंद देव में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हड़खोला के विकास के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री ने चार करोड़ की धनराशी स्वीकृत की थी। जिसमें एक करोड़ 22 लाख की लागत से अतिथि गृह का निर्माण, हरीचंद मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 99 लाख की धनराशी से कार्य किए गए। सभी कार्यो के पूरा होने पर सीएम ने हड़खोला ग्रामीणों को बधाई दी। इसके लिए ग्रामीणों ने सीएम का आभार किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20392

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण स्तर के अंतिम व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ने और सरकार की ओर से दी जा रही। सभी सुविधाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए। केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी हड़खोला में पहुंचकर हरीचंद मंदिर में पूजा अर्चना की।इस मौके पर जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20405

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।