पिता को देख पुत्र ने नदी में लगाई छलांग, पुत्र को बचाने के लिए पिता ने भी नदी में लगा दी छलांग, दोनों हुए लापता ,पुलिस ,एसडीआरएफ, जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान।
कोतवाली विकास नगर अंतर्गत शक्ति नहर में बेटा घर से नाराज होकर शक्ति नहर किनारे बैठा था। पिता वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही वह नहर में कूद गया। उसे बचाने के लिए पिता भी नहर में कूद गए। पिता पुत्र दोनों लापता एसडीआरएफ एवं कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च अभियान।
विकासनगर ( देहरादून) विकासनगर में बुधवार रात ढकरानी कोर्ट पुल के पास पिता और पुत्र शक्तिनगर में कूद गए। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार, शिव कुमार उर्फ सनी(30) पुत्र बालक राम निवासी हरिपुर विकास नगर अपने घर से नाराज आया था और शक्तिनहर किनारे बैठा था। जैसे ही उसके पिता उसे ढूंढने के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें देखते ही वह शक्तिनगर में कूद गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20336
बेटे को बचाने के चक्कर में पिता बालक राम(58) भी शक्तिनहर में कूद गए। दोनों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।थाना विकासनगर पुलिस द्वारा जल पुलिस, एसडीआरएफ के सहयोग से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।क्षेत्राधिकारी विकास नगर भी मौके पर है। क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20354