उत्तराखंड-पहले युवकों को झांसे में फंसाती थी युवती, फिर वीडियो कॉल कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी दे करती है ब्लैकमेल,पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Srinagar Blackmail Case पुलिस ने एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में हरियाणा से अरेस्ट किया है. युवती पहले युवकों को बात कर झांसे में लेती थी, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड करती थी।
कोटद्वार ( पौड़ी गढ़वाल ) युवती द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.आपको बता दें, बीते 5 मई को पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया की उसे किसी अज्ञात महिला ने अश्लील वीडियो कॉल की, जिसके बाद वीडियो एडिट करते हुए उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है और वीडियो वायरल करने के नाम पर अब तक उससे साढ़े तीन लाख रुपए ठगे जा चुके है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम गठित करते हुए जांच के आदेश दिए। पुलिस ने जांच में पवन कुमारी निवासी गुरुदासपुर पंजाब हाल निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
क़यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की. जांच में युवती की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उसे हरियाणा से अरेस्ट कर लिया है.युवती पंजाब की रहने वाली है और हाल में बिलासपुर हरियाणा में रह रही थी. वहीं एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए युवती की गिरफ्तारी की है. संबंधित युवती द्वारा ही युवक के वीडियो को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था और उससे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी भी कर ली। युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
:अपील:-
आप सभी से निवेदन है कि आजकल साइबर धोखाधड़ी का नया ट्रेंड़ चल रहा है जिसमें साइबर ठग आमजन को विडियो एडिट कर अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और उन्हें डरा धमकाकर या इमोशनली ब्लैकमेल कर सेटेलमेन्ट के नाम पर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रान्सफर करवा रहे हैं। ऐसे किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी न घबरायें इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साईबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 पर दें।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
नाम/पता अभियुक्ताः-
अभियुक्ता पवन पुत्री दिलबाग सिंह निवासी ग्राम- डूढीपुर नौशेरा मज्जा सिंह थाना –शेखवा, जिला-गुरुदासपुर पंजाब, हाल-नि0 किरायदार दीपक कुमार निकट कृष्णा मार्केट टेरी शॉप बिनोला, थाना- बिलासपुर हरियाणा।
पुलिस टीमः- उ0नि0विनोद कुमार , -हे0का0 103 नापु सतेन्द्र यादव ,-म0होगा0 मंजू रावत।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa