ओखलकांडा- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी मैक्स गाड़ी हादसे में मां-बाप और बेटी और चालक समेत 6 लोगो की हुई दर्दनाक  मौत, चार घायल।

ओखलकांडा- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी मैक्स गाड़ी हादसे में मां-बाप और बेटी और चालक समेत 6 लोगो की हुई दर्दनाक  मौत, चार घायल।

ओखलकांडा ( नैनीताल) हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स बुधवार की शाम 6.30 बजे ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले अनरबन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए।

हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स बुधवार की शाम 6.30 बजे ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले अनरबन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों को विधायक राम सिंह कैड़ा, पुलिस, राजस्व विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से खाई रेस्क्यू कर पतलोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19986

स्थानीय निवासी प्रकाश चंद्र रुवाली ने बताया कि वाहन के खाई में गिरते ही ग्रामीणों के साथ खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। साथ ही पुलिस और प्रशासन को घटना से अवगत कराया। आधे घंटे में पुलिस और प्रशासन की टीम से मृतकों और घायलों को सड़क पर लाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19881

हादसे में वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30)पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी, उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट, ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी, कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट और महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19912

 

स्थानीय विधायक ने बताया कि उन्होंने हादसे की सूचना मुख्यमंत्री को दी है। साथ ही डीएम से मृतकों का पोस्टमार्टम पतलोट में ही कराने के लिए कहा है। विधायक ने प्रशासन से मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की देर रात 9.30 बजे तक पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि खनस्यू थानाध्यक्ष और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाए रखा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19960

नेटवर्क नहीं होने से बढ़ी समस्या
पतलोट निवासी प्रकाश चंद्र रुवाली ने बताया कि जिस जगह सड़क हादसा हुआ उस जगह नेटवर्क नहीं होने से सड़क हादसे की सूचना देने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि नेटवर्क की समस्या नहीं होती तो सूचना समय से मिल जाती। साथ ही ओखलकांडा क्षेत्र में सड़कों के बदहाल होने से भी सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को हल्द्वानी एसटीएच के लिए रेफर किया। साथ ही मृतकों के शवों को सड़क पर लाया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19971

07 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलो को 108 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया।

घायलों के नाम-

1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई

2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई

3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई

4- कमला देवी 50 वर्ष

5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त

6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद

7- ललित मोहन 40 वर्ष

वाहन में बच्चों सहित 13 लोग सवार थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19820

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारित -सीएम धामी।

हरिद्वार- नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार गंगा में हुई विसर्जित, महज एक हफ्ते में दूल्हे से राख बन गया बेटा अस्थियां बहाते टूटा पिता के आंसुओं का बांध ,बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता।