खटीमा-उच्च शिक्षा के नाम पर कनाडा भेजने के 11.5 रूपये की धोखाधड़ी,18 लाख का खर्च बता,कनाडा की जगह दिया ऑस्ट्रेलिया का फ़र्जी वीजा,आरोपी दम्पति के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।
पुत्रवधू को उच्च शिक्षा के नाम पर कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े ग्याहर लाख रूपये धोखाधड़ी करने व कनाडा का वीजा न देकर आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देने के मामले में पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
खटीमा,( उधम सिंह नगर )। बहू को कनाडा भेजने के नाम पर रघुलिया निवासी एक व्यक्ति ने रुद्रपुर के दंपति पर साढ़े ग्यारह लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने उसे कनाडा की जगह आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थामा दिया। जब उसने रुपये मांगे तो आरोपियों ने एक लाख रुपये दिए। बाकी रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ग्राम रघुलिया निवासी कश्मीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपनी पु़त्रवधू को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजना चाहता था। वर्ष 2019 में अपने पुत्र के मित्र रूद्रपुर स्थित एबरोड एजूकेशन सर्विस कंपनी व पार्टनर फ्लाई ओवरसीज कार्यालय रूद्रपुर से संपर्क किया तो गुरबाज सिंह गिल व उसकी पत्नी मनदीप कौर निवासी ग्राम मशवरगंज थाना खजुरिया, जिला रामपुर यूपी ने बताया कि वह खटीमा आ रहे है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आरोपियों ने उसकी बहू को कनाडा में एजुकेशन वीजा पर भेजने का वादा किया। दंपति ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी बहू को कनाडा भिजवा देंगे। वह पहले भी कई लोगों को एजुकेशन वीजा पर विदेश भेज चुके हैं। आरोपियों ने स्कूल फीस सहित 18 लाख रुपये का खर्च कनाडा जाने के लिए बताया। कहा कि वीजा लग चुका है।इस पर उन्होंने पचास हजार रूपये नगद दिए। कुछ दिन बाद गुरबाज ने फोन कर बताया कि पुत्रवधू का ऑफर लेटर आ गया है और कॉलेज की फीस भरनी है। यह कहने पर उसने तीन लाख रूपये जमा किए। इसके बाद उनके कहने पर उसने अलग तिथि में आठ लाख रूपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए। आरोपियों ने उससे अलग अलग समय में 11.50 लाख रुपये ले लिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस बीच कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन की बात कहकर आरोपियों ने चुप्पी साध ली। 2022 में उन्होंने फिर संपर्क किया तो आरोपियों ने कहा कि उनका कनाडा की जगह आस्ट्रेलिया का वीजा लग गया है। उन्होंने बताया कि पुत्रवधू की कनाडा की फाइल खारिज हो गई है तथा वह आस्ट्रेलिया भेज सकते है। जहां बिना आईलेटस के एडमीशन चल रहा है। पुत्रवधू को इन्हीं पैसों में आस्ट्रेलिया भेज देंगे। इस पर विश्वास कर हां कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुत्रवधू का आस्ट्रेलिया की बीजा दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उन्होंने वीजा लेकर जब आस्ट्रेलिया के लिए टिकट बुक कराने साइबर कैफे गए तो टिकट बुक नहीं हुई। कैफे वाले ने बताया कि टिकट बुक नहीं हो रहा है। उसने बताया कि यह बीजा नकली है। साइबर कैफे से पता चला कि जो वीजा है वह फर्जी है।तब उन्हें अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने दो बार में एक लाख रुपये वापस कर दिए। बाकी रकम मांगने पर मारने की धमकी दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
एसएसआई अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।पुलिस ने इस मामले में गुरबाज सिंह व पत्नी मनदीप कौर के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa