नौकरी के लिए बैंकॉक गए खटीमा-बनबसा के लड़कों को म्यांमार में बनाया बंधक, म्यांमार में फंसे पांच लोगों को भारत वापस लाने की परिजनों ने की मांग।

नौकरी के लिए बैंकॉक गए खटीमा-बनबसा के लड़कों को म्यांमार में बनाया बंधक, म्यांमार में फंसे पांच लोगों को भारत वापस लाने की परिजनों ने की मांग।

बैंकाक में रह रहे खटीमा के एक व्यक्ति के माध्यम से नौकरी को गए थे युवक, म्यांमार में खटीमा-बनबसा के लड़कों को बंधक बनाया, 70 हजार रुपये महीने की नौकरी लगवाने का दिया था झांसा, म्यांमार से एक युवक ने व्हाट्सएप के जरिए परिजनों को बताई आपबीती, परिजनों ने सीएम, सांसद और प्रशासन से बचाने की गुहार लगाई

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) / बनबसा (चम्पावत) -नौकरी के लिए म्यांमार गए खटीमा और वनबसा के 6 युवकों को वहां पर बंधक बना लिया गया है। पीड़ित युवकों विदेश से किसी की मदद से व्हाट्सएप से अपने परिवार को सूचना दी और आपबीती बताई।उसके बाद परिजनों से मुख्यमंत्री, सांसद और प्रशासन ने विदेश में फंसे युवकों को बचाने की गुहार लगाई है।पीएमओ की ओर से इस मामले में विदेश सचिव से भी कह दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19763

सीमांत क्षेत्र खटीमा विकास खंड के कुटरा निवासी राहुल बोरा ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. नवीन भट्ट के साथ उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से निवर्तमान सांसद अजय भट्ट को भेज ज्ञापन में कहा कि उसका भाई रोहित बोरा व गौरव बिष्ट, दीपक बोरा, ललित सोन, कमलेश सोन,विकास सोन रोजगार के सिलसिले में विदेश जाना चाहते थे। उनके परिचित बैंकाक में कार्यरत खटीमा निवासी एक युवक ने टूरिस्ट वीजा बनाने की बात कही। कहा कि बैंकाक में 70 हजार रुपये महीने की नौकरी लगवा देगा। इस पर उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी कर 28 अप्रैल को दिल्ली और वहां से 25 मई को बैंकाक चले गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19833

म्यांमार में बंधक के परिजन राहुल ने बताया कि 30 मई को भाई रोहित ने बताया कि बैंकाक की जगह म्यांमार में पहुंचने पर सभी 6 युवकों को अनजान स्थान पर ले गए। वहां से पानी के जहाज से जबरदस्ती म्यांमार पहुंचा दिया। रोहित के मुताबिक उन्हें बंधक बनाकर 17 घंटे अवैध रूप से काम कराया जा रहा है। विरोध करने पर पीटा जाता है। उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। वहां पर कई और भारतीय भी हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19820

राहुल का दावा है कि जिसकी मदद से उसका भाई रोहित और अन्य साथी म्यांमार गए थे। वह आवास विकास खटीमा का निवासी राहुल उपाध्याय है। अब वह व्यक्ति सभी गए हैं। वहां पर कई और भारतीय भी हैं। राहुल का दावा है कि जिसकी मदद से उसका भाई रोहित और अन्य साथी म्यांमार गए थे वह आवास विकास खटीमा का निवासी राहुल उपाध्याय है। अब वह व्यक्ति सभी की वापसी के लिए 86-86 हजार रुपए और वापसी का टिकट मांग रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19809

वहीं इस मामले में थाना बनबसा प्रभारी एसओ ललित पांडेय ने बताया कि गड़ीगोठ के युवक ललित के विदेश में फंसे होने की सूचना है। उसकी तफ्तीश की जा रही है।

मामला संज्ञान में आया है। इसकी जानकारी के लिए बनबसा पुलिस को कह दिया गया है। हम युवक से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। क्या पूरा मामला है, परिवार से बात करने के बाद पता चल पाएगा।

-अजय गणपति, एसपी, चंपावत।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19800

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।