लायंस क्लब खटीमा ( सेवा ) के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी बने लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन
खटीमा ( उधम सिंह नगर) लायंस इंटरनेशनल 321बी1 का लखनऊ में डीजी टीम (इलेक्ट)ऑनरेरी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। लखनऊ के चरण रिसोर्ट में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी को भी सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) मुकेश जैन ने श्री पारुथी को अपनी टीम में जोन चेयरमैन बनाये जाने की घोषणा की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19800
यह कार्यक्रम पीडीजी टीम ने नई डीजी टीम के स्वागत में रखा था जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन, फर्स्ट वीडीजी लायन रामचंद्र मिश्रा और सेकंड वीडीजी लायन परमजीत सिंह के साथ ही श्री जैन की कैबिनेट टीम का भी जोरदार स्वागत किया गया।अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत श्री जैन ने इस कार्यक्रम में अपनी भावी योजनाओं को भी मंडल के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे लायन साथियों के साथ साझा किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19763
इस दौरान एमसीसी(इलेक्ट) लायन प्रदीप बिजलवान, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन अभिनव सिंह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन तेजेंद्र पाल सिंह,आइपीडीजी लायन विश्वनाथ चौधरी ,लायन विशाल सिन्हा, लायन शिवचरण गुप्ता,लायन मनोज रोहिला, लायन नरेश अग्रवाल, लायन राजीव जैन, लायन मृदुला जायसवाल, लायन रेहाना हुडा आदि रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/19820