लायंस क्लब खटीमा ( सेवा ) के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी बने लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन

लायंस क्लब खटीमा ( सेवा ) के अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी बने लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन

खटीमा ( उधम सिंह नगर) लायंस इंटरनेशनल 321बी1 का लखनऊ में डीजी टीम (इलेक्ट)ऑनरेरी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। लखनऊ के चरण रिसोर्ट में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी को भी सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) मुकेश जैन ने श्री पारुथी को अपनी टीम में जोन चेयरमैन बनाये जाने की घोषणा की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19800

यह कार्यक्रम पीडीजी टीम ने नई डीजी टीम के स्वागत में रखा था जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन, फर्स्ट वीडीजी लायन रामचंद्र मिश्रा और सेकंड वीडीजी लायन परमजीत सिंह के साथ ही श्री जैन की कैबिनेट टीम का भी जोरदार स्वागत किया गया।अपने जोरदार स्वागत से अभिभूत श्री जैन ने इस कार्यक्रम में अपनी भावी योजनाओं को भी मंडल के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे लायन साथियों के साथ साझा किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19763

इस दौरान एमसीसी(इलेक्ट) लायन प्रदीप बिजलवान, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन अभिनव सिंह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन तेजेंद्र पाल सिंह,आइपीडीजी लायन विश्वनाथ चौधरी ,लायन विशाल सिन्हा, लायन शिवचरण गुप्ता,लायन मनोज रोहिला, लायन नरेश अग्रवाल, लायन राजीव जैन, लायन मृदुला जायसवाल, लायन रेहाना हुडा आदि रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19820

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।