बनबसा-आदमखोर का आतंक,चारा काट रही महिला को बाघ ने हमला कर बनाया निवाला, हुड्डी नदी के किनारे मवेशियों के चारा पत्ती लेने गई थी जंगल।

बनबसा-आदमखोर का आतंक,चारा काट रही महिला को बाघ ने हमला कर बनाया निवाला, हुड्डी नदी के किनारे मवेशियों के चारा पत्ती लेने गई थी जंगल।

आदमखोर का आतंक: चारा काट रही महिला पर तेंदुए ने दो बार किया हमला, पहले में बची जान…दूसरे में मौत

बनबसा में तेंदुए के हमले में फागपुर निवासी महिला मुन्नी देवी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ हुड्डी नदी के किनारे चारा लेने गई थी।

बनबसा ( चम्पावत) बनबसा में तेंदुए के हमले में फागपुर निवासी 34 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ हुड्डी नदी किनारे चारा लेने गई थी। इसे दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने मुन्नी पर हमला कर घायल कर दिया। साथी महिलाओं ने शोर मचाकर तो तेंदुआ वहां से भाग निकला। लेकिन थोड़ी देर बाद तेंदुआ फिर आया और घायल महिला पर फिर से हमला किया। इस हमले से उसकी मौत हो गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19637

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी मां और कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा पत्ती लेने हुड्‌डी नदी के पास के जंगल गई थी। पंचनामा भरने के बाद पुलिस महिला के शव को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले गई है। इस वारदात से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों ने मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने के अलावा जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। परिजनों ने बताया है कि मुन्नी देवी मायके में ही रहती थी। उसका ससुराल रुद्रपुर के गूलरभोज में है। पति कैलाश रुद्रपुर में कारोबार करता है। उसके दो बेटे हैं। दोनों बच्चे बनबसा के ग्लोरियस स्कूल में पढ़ते हैं। छोटा बेटा 3 और बड़ा बेटा नौ में पढ़ता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19604

टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया है कि हुड्‌डी नदी के नजदीक बनबसा के हेलागोठ क्षेत्र के जंगल में बाघ के हमले में 23 मई के पूर्वान्ह एक महिला की मौत हो गई। फागपुर बनबसा की मुन्नी देवी (32) पत्नी कैलाश पुरी अपनी मां कमला देवी और कुछ अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने के लिए जंगल गई थीं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19529

तराई पूर्वी डिवीजन हल्द्वानी में आने वाले इस जंगल में बाघ ने हमला बोल दिया। मां कमला देवी और साथ गई महिलाओं ने मुन्नी देवी को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे। बाघ कुछ दूरी तक महिला को घसीट कर ले गया। बाद में महिलाओं ने वारदात की पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। वहीं मुन्नी देवी के पोस्टमार्टम की टनकपुर उप जिला अस्पताल में प्रक्रिया चल रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19630

जंगली जानवरों के हमलों में चंपावत जिले में साढ़े तीन साल में हुईं सात मौतेंः

2021: टनकपुर बोरागोठ की सोना देवी, आमबाग की राधा देवी और बस्तिया की जानकी देवी और चंपावत के ढकना बडोला गांव की मीना देवीर की मौत हुई।

जनवरी 2022: बाघ के हमले में चंपावत के नघान क्षेत्र में चंचला देवी की मौत हुई।

जुलाई 2023: सूखीढांग के गजार में तेंदुए के हमले में भोजनमाता चंद्रावती देवी की मौत हुई।

दिसंबर 2023: टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र के जंगल में घास लेने गई महिला बाघ के हमले में बुरी तरह जख्मी हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19634

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी