बैंक प्रबंधक को भारी पड़ गया ग्राहक को बेवजह परेशान करना, न्यायालय में  प्रबंधक को दोषी करार दिया ,कोर्ट ने कहा-एक लाख रुपये दें या फिर जेल जाएं।

बैंक प्रबंधक को भारी पड़ गया ग्राहक को बेवजह परेशान करना, न्यायालय में  प्रबंधक को दोषी करार दिया ,कोर्ट ने कहा-एक लाख रुपये दें या फिर जेल जाएं।

 

हल्द्वानी ( नैनीताल ) हल्द्वानी में ग्राहक को बेवजह परेशान करने और किश्त जमा न कर पाने पर मुकदमा दर्ज करने के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक को दोषी करार दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि वह ग्राहक को एक लाख रुपये दें या जेल जाए। अंबिका विहार निवासी लता बिष्ट ने अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ऋण लिया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19473

कोविड के दौरान आर्थिक संकट के कारण किश्त रुक गईं। बैंक ने में सिक्योरिटी चेक में रू. 29,87,251/- की रकम का चेक बाउंसिंग का केस कर दिया। जबकि लता जोशी ने एकमुश्त बड़ी रकम जमा कराकर अपने ऋण खाते को एनपीए से बाहर करा लिया था। तब भी बैंक ने केस वापस नहीं लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19442

लता जोशी की ओर से अधिवक्ता आमिर एम खान ने न्यायालय को बताया कि लता जोशी द्वारा लिए गए लोन को चुकाने की मियाद वर्ष 2027 तक बची हुई है। वर्तमान में भी लता जोशी लोन चुका रही हैं। बैंक से केस वापस लेने की गुहार लगाए जाने के बावजूद भी तत्कालीन प्रबंधक चंद्रशेखर पाठक ने एकमुश्त लोन रकम चुकाने का दबाव बनाया। लता द्वारा जमा कराई जा रही किश्त की रक़मों में से बैंक मनमाने मदों में एक लाख रुपये वसूल चुका है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19480

समस्त तथ्यों का संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने लता जोशी को दोषमुक्त करते हुए बैंक प्रबंधक चंद्रशेखर पाठक को आदेशित किया कि वह लता जोशी को एक लाख रुपये प्रतिकर अदा करें। यदि प्रतिकर अदा नहीं किया तो एक माह का कारावास भोगना पड़ेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19250

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।