पोती ही निकली दादी के हत्या की मास्टरमाइंड, पैसों के लिए प्रेमी के दोस्त से दादी को लगवाया ठिकाने, दादी की हत्या के आरोप में पोती और प्रेमी का दोस्त गिरफ्तार,ऐसे बनाई पूरी प्लानिंग।

पोती ही निकली दादी के हत्या की मास्टरमाइंड, पैसों के लिए प्रेमी के दोस्त से दादी को लगवाया ठिकाने, दादी की हत्या के आरोप में पोती और प्रेमी का दोस्त गिरफ्तार,ऐसे बनाई पूरी प्लानिंग।

पोती ने ही करवाया था दादी का मर्डर, दोस्त को प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया मोहरा।आरोपी युवक बीबीए छात्र का निकला, जिसका नाम उदित झा है। जिसे बुजुर्ग महिला की पोती ने मोहरा बनाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती का अनुराग नाम के एक युवक (ब्वॉयफ्रेंड) के साथ अफेयर है।(उदित और उसकी गर्लफ्रेंड) की प्राइवेट वीडियो वायरल कर देगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19464

हरिद्वार ( उत्तराखंड ) हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर हुई तीर्थ पुरोहित परिवार की महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उदित निवासी न्यू धीरवाली और महिला की पोती निवासी चाकलान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए महिला की पोती ने ही दादी को रास्ते से हटवाने के लिए प्लानिंग की थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19442

 

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्या का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर मोहल्ला चाकलान में घर में घुसकर तीर्थ पुरोहित परिवार की महिला अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत श्रोत्रिय की सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19480

पुलिस ने महिला के देवर के बेटे अभिषेक शर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी ने पुलिस और सीआईयू की आठ टीमें गठित कर विवेचना एसएसआई राजेश बिष्ट को सौंपी थी। पुलिस ने 450 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिससे अहम सुराग हाथ लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19473

पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने हत्या को अंजाम देना कबूल कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी उदित ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती का अनुराग के साथ व उसका कनखल निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों युवतियां, वह और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19367

उसके और युवती के प्राइवेट फोटो व वीडियो मृतका की पोती के पास थी। इसलिए वह अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी। उसको आईफोन के लिए भी पैसे दिए थे।

अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था, लेकिन युवती की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही। घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर मृतका अर्चना ने पैसे छिपाने शुरू कर दिए। जल्दी ही मृतका समझ गई कि उसकी पोती ही पैसों की हेराफेरी कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19094

इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए पोती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोग जरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं, तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19078

ऐसे में योजना बनाई गई कि जब सभी लोग किसी काम से घर से बाहर जाएंगे तो वो (उदित) घर जाकर बुजुर्ग महिला का काम तमाम कर देगा। इसी बीच गंगा सप्तमी आ गई। ऐसे में बुजुर्ग महिला के सभी सदस्य गंगा स्नान और पूजन के लिए हरिद्वार निकल गए। ऐसे में पोती ने उदित झा को घर की सारी जानकारी देकर दादी को रास्ते से हटाने को कहा। उदित झा भी उस समय गंगा पूजन के लिए हरकी पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े बदले। फिर रास्ते में पड़ने वाले अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर महिला के घर की तरफ निकल गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19433

इसके आरोपी उदित ने अपनी स्कूटी से महिला के घर से कुछ दूरी कहीं लगा दी। इसके बाद सीसीटीवी से बचने के लिए छाता ओढ़कर पैदल ही निकला। वहीं, पैदल-पैदल ही आरोपी उदित गलियों से चलकर महिला के घर पहुंचा। जहां उसने महिला से पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर पीने के लिए पानी मांगा। जब महिला बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान उदित झा ने हथौड़े से उसके चेहरे पर वार कर दिया। ऐसे में उदित ने महिला के सिर और चेहरे पर हथौड़े से कई वार कर दिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19250

जिसके बाद महिला को लहूलुहान कर घर से निकला और गली से पैदल पैदल भागते हुए वो अपनी स्कूटी के पास पहुंचा। जिसके बाद वो अपने घर चला गया।

उधर, महिला की भी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा, मास्क, छाता और स्कूटी बरामद कर ली है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19133

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही, पांच साल पहले खत्म हो चुकी फिटनेस वाली जिप्सी से कराई गई कॉर्बेट में सफारी –सवालों के घेरे में कॉर्बेट पार्क ,उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी।