अवैध खनन पर कार्रवाई-खटीमा रेंज की गश्त टीम ने ओवर लोडिंग व बगैर रॉयल्टी चुकाए कर रहे खनिज का परिवहन हाइवा ट्रक को किया सीज।
वन विभाग ने मंगलवार को खनिजों का अवैध रूप से परिवहन कर रहे हाइवा ट्रक को जब्त किया। ये ट्रक ओवर लोडिंग के साथ बिना रॉयल्टी चुकाए खनिज का परिवहन कर रहा था।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) अवैध खनिज एवं अवैध उत्खनन को रोकने के लिए माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के वन विभाग की टीम का गठन किया है। इसके तहत खनिज विभाग के दल ने नानक सागर वैरियर पर वाहनों की जांच की।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वन विभाग के टीम के प्रभारी वन दरोगा ने बताया प्रभागीय वनाधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा के निर्देशों के अनुपालन में वन क्षेत्राधिकारी खटीमा द्वारा वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु दिनांक 13/05/2024 को नानक सागर निकासी गेट अंतगर्त रायल्टी चैक करने गस्त हेतु टीम भेजी,टीम को समय लगभग 10:45PM पर नानक सागर गेट के वाहनों की रायल्टी चैकिंग के दौरान एक हाईवा ट्रक रजि०नं० Uk 019CA 6236 को बिना वैद परपत्रों के अवैध रूप से उपखनिज लाते हुए पकड़ा गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
टीम द्वारा वाहन चालक से वैध प्रपत्रों दिखाने को कहा गया।जिस पर वाहन चालक द्वारा कोई प्रपत्र नही दिखाया गया।गस्त टीम ने हाइवा को अपनी अभी रक्षा में लेकर खटीमा बन विश्राम भवन में सुरक्षित खड़ा कर सीज कर दिया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa