चंपावत जिले के बुड़म ग्राम पंचायत स्कूल से घर लौट रही दो छात्राएं आईं ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में,ट्रॉली से गिरी फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा.दोनों की मौत हुई, क्षेत्र में मातम पसरा।

चंपावत जिले के बुड़म ग्राम पंचायत स्कूल से घर लौट रही दो छात्राएं आईं ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में,ट्रॉली से गिरी फिर हुआ ये दर्दनाक हादसा.दोनों की मौत हुई, क्षेत्र में मातम पसरा।

चंपावत जिले के बुड़म ग्राम पंचायत की थीं दोनों मृत छात्राएं, जिस ट्रॉली से घर जा रही थी उसी की चपेट में आईं

चम्पावत। जनपद के दूरस्थ गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं। छात्राओं की एकाएक हुई मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल लाया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19191

धूरा के ग्राम प्रधान कमल किशोर और बुड़म के पूर्व ग्राम प्रधान महेश बोहरा ने बताया है कि 8 मई को अपरान्ह को हाईस्कूल में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क पर बुड़म से कुछ दूरी पर स्कूल से अपने-अपने घरों को जा रहे थे। इस बीच सड़क से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ गए। सड़क के एक मोड़ पर एकाएक दोनों छात्राएं ट्रॉली से असंतुलित होकर लुढ़कीं और पहिये की चपेट में आने से कुचल गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19133

दोनों  (बुड़म ग्राम पंचायत के सुकनी तोक की कविता (17) पुत्री हर सिंह और अनीता (16) पुत्री कौशल सिंह बुड़म तोक) छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के बाद चल्थी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया है। स्कूल नहीं होने से बुड़म की ये छात्राएं 12 किलोमीटर दूर तलियाबांज स्कूल जाती थीं। इस वाकये से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। साथ ही क्षेत्र में भी शोक छा गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19094

जानकारी के बाद चल्थी चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया है। स्कूल नहीं होने से बुड़म की ये छात्राएं 12 किलोमीटर दूर तलियाबांज स्कूल जाती थीं। इस वाकये से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। साथ ही क्षेत्र में भी शोक छा गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19163

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।