लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, लायन मुकेश जैन मंडलाधीश (इलेक्ट) चुने गये।

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, लायन मुकेश जैन मंडलाधीश (इलेक्ट) चुने गये।

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321बी1 के वार्षिक अधिवेशन में लायन मुकेश जैन मंडलाधीश (इलेक्ट) चुने गये। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की हसीन वादियों में आयोजित इस शानदार आयोजन का हिस्सा बनकर लौटे लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारुथी और लायन मनोज कन्याल ने बताया कि 5 मई को आयोजित इस अधिवेशन में डिस्ट्रिक्ट के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे 104 डेलिगेट्स ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19133

द आर्किड में आयोजित इस अधिवेशन में मतदान की प्रक्रिया इलेक्शन चेयरपर्सन पीडीजी लायन अनुपम बंसल तथा अधिवेशन चैयरपर्सन पीडीजी लायन भूपेश बंसल की देखरेख में संपन्न हुई। मतगणना के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ताजिंदरपाल सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए लायन मुकेश जैन को मंडलाधीश (इलेक्ट),लायन रामचंद्र मिश्रा को फर्स्ट वीडीजी(इलेक्ट)एवं लायन परमजीत सिंह को सेकेण्ड वीडीजी(इलेक्ट) घोषित किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19149

खटीमा सेवा के अध्यक्ष लायन जितेन्द्र पारुथी ने बताया कि परिणामों की घोषणा के बाद अपने उदबोधन में भावी मंडलाधीश लायन मुकेश जैन ने सभी लायन साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि मंडल के आगामी लायनिस्टिक वर्ष का स्लोगन *सर्व विद जॉय* रहेगा। इस स्लोगन का मल्टिपल काउंन्सिल चेयरपर्सन पीएमजीएफ लायन अभिनव सिंह ने अनावरण भी किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19155

घोषणा के उपरांत समर्थकों ने अपने नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा उनको शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर पीडीजी लायन बीएन चौधरी,पीडीजी लायन विशाल सिन्हा, पीडीजी लायन मनोज रूहिला,पीडीजी लायन शिव कुमार गुप्ता,पीडीजी लायन एचएस सच्चर,चीफ केबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेश अग्रवाल,चीफ केबिनेट ट्रेजरार लायन तरुण मिश्रा,लायन दलजीत टोनी,लायन जोगेंद्र खुराना,डायबिटीज डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मृदुला जायसवाल, एनवायरमेंट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन रेहाना हुड़्डा,लायन राजेश पांडे,लायन कायनात तरन्नुम,लायन जीपी गुप्ता,लायन अजय कमल सक्सेना, लायन आनंद अरुणेश,लायन इंद्राशीष मुखर्जी,लायन अनुपम चौधरी,लायन मनीषा खरे,लायन कुलदीप सिंह,लायन राजीव जैन,लायन मीरा सिंह आदि रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19163

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।