भीषण अग्निकांड में टली बड़ी अनहोनी: सुंदरवन बस्ती में लगी आग,93 झोपड़ियां जलकर हुईं राख, मची अफरा-तफरी,फायर फाइटरों ने सकुशल लोगों को निकाला बाहर।

भीषण अग्निकांड में टली बड़ी अनहोनी: सुंदरवन बस्ती में लगी आग,93 झोपड़ियां जलकर हुईं राख, मची अफरा-तफरी,फायर फाइटरों ने सकुशल लोगों को निकाला बाहर।


देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला स्थित सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 93 झुग्गी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। इस दौरान सेलाकुई थाना पुलिस लोगों को बस्ती से बाहर निकाला।

करीब दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया, हालांकि सभी झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गईं। उधर, बस्ती वासियों का दावा है कि आग लगने के दौरान 90 झुग्गी झोपड़ी जली हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18996

भाऊवाला स्थित सुदंरवन बस्ती में रविवार दोपहर करीब दो बजे झाझरा वन क्षेत्र अंतर्गत भाऊवाला क्षेत्र के सुंदरवन के पास झुग्गी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई।कुछ झोपड़ियों से धुआं उठने लगा। आग तेजी से बढ़ने लगी और आस-पास की झुग्गी झोपड़ियों को भी अपनी चपेट ले लिया। बस्ती में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग किसी तरह झोपड़ी में रखे अपने जरूरत के सामान को समेट कर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18964

सूचना मिलने पर अग्निशन स्टेशन सेलाकुई से दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए।प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह के नेतृत्व में चार वाटर टेंडर ने आग बुझाने का कार्य शुरू.. इसी दौरान सीओ प्रेमनगर रीना राठौड़, तहसीलदार गौरा दत्त जोशी और थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में चार दमकल वाहनों का पानी कम पड़ गया।देहरादून से दो और दमकल वाहन बुलाए गए। करीब चार बजे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए। ग्राम प्रधान भाऊवाला रमा थापा ने बताया की झोपड़ियों में रहने वाले 35 लोगों की सूची हमारे पास है, लेकिन यहां करीब 93 झोपड़ियां थीं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18898

इस दौरान प्रभावित रामकला देवी और ललिता देवी ने बताया कि वह 1999 से यहां पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। यहां करीब 93 झुग्गी झोपड़ियां थीं। बताया कि पहले भी दो बार खाना बनाते हुए झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी थी। उस दौरान भी सभी झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं। उन्होंने बताया कि आज भी अचानक से आग लगी और देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गई कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। बताया कि उनके बिस्तर, कपड़े, राशन और अन्य जरूरी सामान सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया।इस दौरान पुलिस व अग्निशमन की टीम ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला। साथ ही एक झोपड़ी व एक कच्चे मकान को जलने से बचाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18922

अग्निशमन स्टेशन सेलाकुई के प्रभारी एफएसओ ईशम सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी सेलाकुई की सूचना पर दमकल वाहन आठ मिनट में मौके पर पर पहुंच गए थे। बताया कि सेलाकुई से चार और देहरादून से दो दमकल वाहन मंगाए गए। आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे। आग लगने का कारण की जांच की जा रही है। हो सकता है खाना बनाने के दौरान आग लगी होगी।पुलिस ने झोपड़ियों से रसोई गैस सिलेंडरों को हटाकर बड़ी घटना को टाला। एसडीएम विनोद कुमार ने बेघर हुए परिवारों के रहने व खाने की व्यवस्था कराई है। वहीं, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19034

लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह के नेतृत्व में चार वाटर टेंडर ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। साथ ही झोपड़ियां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकला। आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट ने गाड़ी द्वारा पंपिंग कर आग को आसपास फैलने से रोका। लेकिन तपिश ज्यादा होने से आग तेजी से फैल रही थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19010

अग्निशमन केंद्र सेलाकुई प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह के अनुसार, सुंदरवन क्षेत्र में लगी आग बुझाने के लिए शुरुआत में चार वाटर टेंडर घटनास्थल पर लगाए गए, लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट ने गाड़ी द्वारा पंपिंग कर दो होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया। आग की अधिकता को देखकर फायर स्टेशन देहरादून से भी तीन वाटर टेंडर मंगाए गए। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18999

विकासनगर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि भाऊवाला के सुंदरवन क्षेत्र में प्राइवेट भूमि पर बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग से बेघर हुए परिवारों के लिए प्रशासन की ओर से खाने व रहने की व्यवस्था कराई जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18949

ग्राम पंचायत भाऊवाला ग्राम प्रधान रमा थापा का कहना है कि सुंदरवन क्षेत्र में निजी जमीन पर करीब सौ झुग्गी झोपड़ियां अवैध रूप से बसी थी, जिसमें करीब 76 परिवारों के करीब ढाई सदस्य रहते हैं। आग लगने पर अधिकांश झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। झोपड़ियों में रहने वाले लोग मजदूरी करते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19078

अग्निशमन टीम में ये लोग रहे शामिल
अग्निशमन टीम में सोबरन सिंह, नितिन कुमार, सरस्वती, मनीषा, अमित, अनंगवीर, अनुज, विपिन, लोकेश, शिवकुमार, प्रदीप आदि शामिल रहे। वहीं, पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार सिपाही मुकेश पुरी, मुकेश भट्ट, सुधीर, उपेंद्र भंडारी, निकुल, संजीत, संदीप रावत आदि शामिल रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19094

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।