उत्तराखंड वन विकास निगम के चेयरमैन कैलाश गहतोड़ी का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन,अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़,सीएम धामी समेत तमाम लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड वन विकास निगम के चेयरमैन कैलाश गहतोड़ी का पार्थिव शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन,अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़,सीएम धामी समेत तमाम लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के अंतिम यात्रा में सीएम धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत भाजपा नेता शामिल हुए। वहीं कैलाश गहतोड़ी के पार्थिव शरीर को उनके बेटे शशांक गहतोड़ी ने मुखाग्नि दी।

काशीपुर ( उधम सिंह नगर)  उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने आज सुबह देहरादून स्थित सरकारी अवास पर अंतिम सांस ली। आज सायं कुण्डेश्वरी रोड स्थित सांई मंदिर के पीछे उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उनके बड़े पुत्र शशांक गहतोड़ी, छोटे बेटे तनिष्क ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे अपनी मां नारायणी देवी, पत्नी शैलजा, दो पुत्र और पुत्री को छोड़ गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18898

बता दें कि, आज शुक्रवार की सुबह वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी का निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से ग्रस्त चल रहे थे। पिछले दिनों वह अपनी बीमारी के इलाज के लिए विदेश भी गये थे। इन दिनों कैलाश गहतोड़ी देहरादून यमुना कालोनी स्थित अपने सरकारी आवास में थे। जहां उनका निधन हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18964

कैलाश गहतोड़ी मूल रूप से चंपावत के निवासी थे। लेकिन उन्होंने काशीपुर में भी अपना आवास बना लिया था। वह गिरीताल रोड पर अपने बंगले में रह रहे थे। जहां उनका दोपहर लगभग 12ः15 बजे गिरीताल रोड स्थित घर पर देहरादून से श्री गहतोड़ी का पार्थिव शरीर यहां आवास पर अंतिम दर्शन हेतु रखा गया, जहां बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18980

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित प्रदेश स्तरीय व स्थानीय भाजपा कांग्रेस के नेताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनके गिरीताल स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई कैलाश गहतोड़ी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। इस असीम कष्ट को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा हूँ। आपने अपना पूरा जीवन जनसेवा में खपा दिया, आप एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद किए जाएँगे। ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18996

उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,पूर्व सांसद बलराज पासी, अल्मोड़ा से सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा, स्वामी यतीश्वरानंदजी महाराज, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय,रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंह,जसपुर विधायक आदेश चौहान, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी,रूद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, राजीव घई, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, खिलेंद्र चौधरी, बीबी भट्ट, अभिषेक गोयल, गगन काम्बोज, रजत सिद्धू,बिट्टू राणा, जितेन्द्र हुड्डा, डॉ. गिरीश तिवारी, जिलाधिकारी उदयराज सिंह समेत तमाम लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18999

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।