उत्तराखंड शासन ने खनन विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा को बनाया खनन विभाग का नया निदेशक ।
उत्तराखंड शासन ने राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बनाया।
कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था।
चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा।
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने खनन विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बना दिया है। कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी है। चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा।
राज्य में कही भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजपाल लेघा को तेजतर्रार अफसर के रुप में जाना जाता है। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्होंने विभाग में अच्छी छवि बनाई।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa