दुखद हादसा- नहाते समय पैर फिसलने से शारदा नहर में डूबा होटल मैनेजमेंट का छात्र, पुलिस व जल पुलिस के गोताखोर तलाश में जुटे।
खटीमा (उधम सिंह नगर) शारदा नहर में दोस्तों के साथ नहाते समय एक युवक डूब गया। पुलिस व जल पुलिस के गोताखोंरों ने डूबे युवक की शारदा नहर में काफी तलाश की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।देर शाम तक तलास जारी थी शारदा नहर में डूबा युवक नगर स्थित एक इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था।
खटीमा में इशिका होटल मैनेजमेंट कॉलेज में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे पंकज, उदय सिंह बिष्ट व राजा डसीला बुधवार दोपहर को झनकईया शारदा नहर की ओर घूमने गए थे। लोहियाहेड चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों साथी नहर किनारे घूम रहे थे। इस दौरान 19 वर्षीय राजा डसीला पुत्र हरीश निवासी पथरौली थाना थल डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ का पांव फिसल गया और वह नहर में गिरकर डूबने लगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
राजा को डूबता देख उदय ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था। तीसरे साथी पंकज ने उदय को तो पकड़ लिया, लेकिन राजा नहर में डूब डूब गया। शोर मचाने पर स्थानीय तैराक मदद के लिए कूदे, लेकिन तब तक राजा आंखों से ओझल हो चुका था। वह नहर के तेज बहाव में बहकर डूब गया। शोरगुल करने परआसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जब तक युवक डूब कर लापता हो गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
दोस्त पंकज निवासी पथरोली, थाना थल (पिथौरागढ़) ने घटना की सूचना लोहियाहेड पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शर्मा टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे युवक की शारदा नहर में तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। डूबे युवक की तलाश को लेकर नानकमत्ता से जल पुलिस को बुलाया गया। जल पुलिस ने शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश शुरू की। बावजूद उसके युवक का पता नहीं चल सका। चौकी प्रभारी शर्मा ने कहा कि डूबे युवक की तलाश जारी है। घटना की सूचना डीडीहाट परिजनों को दे दी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa