मृत व्यक्ति को जिंदा दिखा फर्जी दस्तावेज तैयार कर” विधायक ” को बेच दी करोड़ो की जमीन, धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मृत व्यक्ति को जिंदा दिखा फर्जी दस्तावेज तैयार कर” विधायक ” को बेच दी करोड़ो की जमीन, धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कोटद्वार ( पौड़ी) कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर और फर्जी दस्तावेज तैयार करके लैंसडौन विधायक को जमीन बेचने वाले शातिर आरोपी को नीलकंठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बीती 11 मार्च को वादी बालम सिंह असवाल, निवासी ग्राम खेड़ा तल्ला, थाना यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार को मामले में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विक्रम सिंह पयाल, निवासी ग्राम कोठार ने उनके दादा की पुंडरासू, लक्ष्मणझूला स्थित 10 नाली भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2000 में लैंसडौन में ” दलीप सिंह रावत ” को विक्रय कर दी है। जबकि उनके दादा की सालों पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-44/2022, धारा-419/420/467/468 भादवि बनाम विक्रम सिंह पयाल पंजीकृत किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18815

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को तत्काल टीम घटित कर धोखाधड़ी की इस घटना का ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18874

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच के बाद आरोपी विक्रम सिंह पयाल पुत्र स्व. गोपी सिंह, निवासी ग्राम कोठार, थाना लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी गढ़वाल को सोमवार को नीलकण्ठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बालम सिंह असवाल के दादा नारायण सिंह असवाल की वर्ष 1965 में मृत्यु हो चुकी थी। उनकी पुण्डरासू लक्ष्मणझूला स्थित पुस्तैनी जमीन की परिजनों द्वारा कोई देखरेख नहीं की जा रही थी। जिस कारण उसने नारायण सिंह असवाल बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस जमीन को विधायक को बेच दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18898

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वादी बालम सिंह असवाल के दादा नारायण सिंह असवाल की वर्ष 1965 मृत्यु हो चुकी थी उनकी पुण्डरासू लक्ष्मणझूला स्थित पुस्तैनी जमीन की परिजनों द्वारा कोई देख रेख नहीं की जा रही थी, जिस कारण मेरे द्वारा फर्जी नारायण सिंह असवाल बनकर व फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस जमीन को दलीप सिंह को बेच दी थी।

नाम पता अभियुक्तः- 1- विक्रम सिंह पयाल पुत्र स्व0 गोपी सिंह, निवासी ग्राम कोठार, थाना लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी गढ़वाल। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-1. उपनिरीक्षक  संजय रावत -2. मुख्य आरक्षी केहर गिरी

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18922

उधर, लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत का कहना है कि वर्ष 2000 में विक्रम सिंह पयाल ने स्वर्गाश्रम में उन्हें 10 नाली जमीन बेची थी। कुछ दिन पहले ही बालम सिंह ने आकर उन्हें मामले की सारी जानकारी दी। तो उन्होंने एसएसपी पौड़ी को फोन करके मामले में तुरंत जांच कराने को कहा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18930

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।