मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा के नगरा तराई में किया मतदान, परिवारजनों के साथ लाइन में लगकर आम मतदाता की भांति किया मतदान,पहले मतदान, फिर जलपान का दिया संदेश।
मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से की मुलाकात, पहले मतदान, फिर जलपान का दिया संदेश।
खटीमा उधम सिंह नगर -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र में आम मतदाता की भांति लाइन में लगकर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान दिवस की सुबह अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 100 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित अपनी कुलदेवी के मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपना वोट खटीमा के नगला तराई गांव स्थित मतदान केंद्र से डाला। उन्होंने मां बिशना देवी और पत्नी गीता धामी सहित आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर अपना वोट दिया। सीएम ने लोगों से मुलाकात कर पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर पहुँचे और एक सामान्य मतदाता की तरह कतार में लगकर वोट डाला। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें। उन्होंने विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने पहले मतदान, फिर जलपान का भी संदेश दिया।
पहले मतदान फिर जलपान मतदान के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें परिवार के साथ खाई जलेबी
मतदान करने के पश्चात जलेबी खाकर “पहले मतदान, फिर जलपान” का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा पूरा करने में उत्तराखंड की जनता हमारा साथ देगी और प्रदेश की पांचो सीटों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज कराते हुए पांचो की पांचो सीट प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डाल कर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa