Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे उत्तराखंड के यूट्यूबर युगल ने सातवीं मंजिल से कूदकर दे दी जान,किसी बात पर बहस हो गई, सुबह  छह बजे उठाया आत्मघाती कदम ।

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे उत्तराखंड के यूट्यूबर युगल ने सातवीं मंजिल से कूदकर दे दी जान,किसी बात पर बहस हो गई, सुबह  छह बजे उठाया आत्मघाती कदम।

 

देहरादून ( उत्तराखंड) । हरियाणा के बहादुरगढ़ में दून निवासी यूट्यूबर युगल ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। स्थानीय पुलिस का दावा है कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी, जिसके बाद ही उन्होंने सुबह करीब छह बजे आत्मघाती कदम उठाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नानकमत्ता-बाबा तरसेम हत्याकांड में पुलिस ने 02 और सडयंत्रकारियों को किया गिरफ्तार।अब तक हत्याकांड में शामिल 09 आरोपियों को गिरफ्तार 01 अभियुक्त का किया जा चुका है एनकाउंटर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दून के माजरा निवासी पच्चीस वर्षीय गर्वित सिंह पुत्र सूबेदार सिंह और शांति विहार निवासी 22 वर्षीय नंदिनी पुत्री कमल कश्यप हाल ही में यहां से बहादुरगढ़ शिफ्ट हुए थे। दोनों ने वहां की रुहिल रेजीडेंसी में सातवीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराये पर लिया था। वे पांच दोस्तों संग रहते थे। फेसबुक और यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्म बनाया करते थे। उधर, दोनों की आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा हाइवे पर दो कारों में आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत,कार सवार  महिला की हुई मौत, घायल हायर सेंटर किया रेफर।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इस मामले के जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं, जिसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।आत्महत्या से कुछ घंटे पहले यूट्यूबर गर्वित किसी का फोन आते ही दून से हरियाणा के बहादुरगढ़ निकल गया था। घरवालों ने उसे आईएसबीटी छोड़ा था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्य सचिव स्तर के दो IAS अधिकारियों पर लूट समेत अन्य धाराओं में सीजेएम के आदेश पर मुकदमा किया दर्ज ,👉👇पढ़िये ये हैं मामला।

परिजनों के अनुसार, गर्वित शनिवार तड़के करीब पांच बजे बहादुरगढ़ पहुंचा। उसने घर पर फोन करके यह सूचना दी। लेकिन, परिजनों को सुबह आठ बजे फोन आया कि गर्वित ने सुबह करीब छह बजे नंदिनी के साथ जान दे दी है। इस घटनाक्रम के बाद से परिजन सदमे में हैं।गर्वित के पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक वो दून में ही था। शनिवार सुबह उसकी मौत की खबर सुनी तो सब सन्न रह गए। गर्वित का परिवार शिमला बाईपास रोड स्थित दून एन्क्लेव में रहता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मामूली से बात पर नाराज भाई-बहन कूदे ट्रेन के आगे,रेलवे ट्रैक पर मिले नाबालिग भाई-बहन के शव_आत्महत्या या..?

गर्वित के पिता उत्तराखंड पुलिस में एएसआई हैं। उसका बड़ा भाई भी पुलिस में कार्यरत है और प्रयागराज में तैनात है। गर्वित परिवार में सबसे छोटा था। वह पढ़ाई-लिखाई के बाद यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगा। शुक्रवार रात वो किसी का फोन आने पर आनन-फानन में हरियाणा निकल गया। बाद में आत्महत्या की सूचना पर गर्वित और नंदिनी के परिजन एक साथ बहादुरगढ़ निकले। क्योंकि, नंदिनी के पिता गर्वित के घर पहुंच गए थे। नंदिनी का परिवार रायपुर के शांति विहार में रहता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में 14 साल बाद हुआ 109वां एनकाउंटर, देहरादून में सबसे ज्यादा बदमाश हुए ढेर, 15 सालो से प्रदेश बना हुआ था अपराधियों की शरण स्थली।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]